ब्रेट ली ने कहा- यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम को पिछली हार का बदला लेना है, तो कोहली पर शुरुआत से ही दबाव बनाना होगा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि साल के आखिर में होने वाली वाली भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज सबसे बेस्ट होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया टीम अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी, लेकिन इससे पहले उसे भारतीय कप्तान विराट कोहली पर लगाम लगानी होगी। इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को शुरुआत से ही कोहली पर दबाव बनाना होगा।

भारतीय टीम दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलेगी। पिछली बार 2018 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से हराया था। टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया में यह पहली टेस्ट सीरीज जीत थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 12 में से 8 सीरीज हारीं और 3 ड्रॉ खेली हैं।

‘यह मेरे लिए बेस्ट सीरीज होगी’
ब्रेट ली ने कहा, ‘‘मेरे लिए यह अब तक की बेस्ट सीरीज होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया टीम इस बार बदला लेना चाहेगी, लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि भारतीय टीम अपना एक अलग ही तरह का गेम खेलकर ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल देगी। मैं मानता हूं कि इस बार ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत टीम है।’’ दरअसल, इस बार सीरीज में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर भी खेलेंगे, जो पिछली बार बॉल टेम्परिंग मामले में 1 साल के बैन के कारण नहीं खेले थे।

‘विराट कोहली वर्ल्ड क्लास बेट्समैन हैं’
कोहली को लेकर ली ने कहा, ‘‘वे वर्ल्ड क्लास बेट्समैन हैं। इस बार ऑस्ट्रेलिया को कोहली के खिलाफ बेहतर गेंदबाजी रणनीति अपनानी पड़ेगी। मुझे लगता है कि यदि गेंदबाज सीरीज की शुरुआत से ही कोहली को दबाव में ले आते हैं, तो टीम के लिए काफी फायदेमंद होगा।’’ कोहली 2018 दौरे पर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज थे।

‘बुमराह किसी भी स्थिति में गेंदबाजी कर सकते हैं’
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर ली ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि लंबाई और योग्यता के दम पर वे किसी भी स्थिति में गेंदबाजी कर सकते हैं। उनको देखकर भी यही लगता है।’’ बुमराह के लिए कई दिग्गज कह चुके हैं कि छोटे रनअप के कारण उनका ज्यादा दिन चोट से बचना मुश्किल है। इस पर ली ने कहा, ‘‘उनके लिए मजबूत रहना और वह करना जो उनके लिए सही है, मायने रखता है। जाहिर सी बात है कि छोटे रनअप से वे अपने शरीर पर ज्यादा दबाव डालते हैं, लेकिन इस समय लग रहा है कि यह उनके लिए काम कर रहा है।’’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

ब्रेट ली ने कहा- विराट कोहली वर्ल्ड क्लास बेट्समैन हैं। इस बार ऑस्ट्रेलिया को उनके खिलाफ बेहतर गेंदबाजी रणनीति अपनानी पड़ेगी। -फाइल फोटो