इंडिया इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में 1 मई को ‘ब्लड ऑन द क्राउन’ फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। भारत और माल्टा के डिप्लोमेटिक रिलेशन के 60 सालों पूरे होने पर इवेंट का आयोजन किया गया। इसमें 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड और माल्टा विद्रोह में जान गंवाने वालों सेनानियों को भी श्रद्धांजलि दी गई। इनेबल इंडिया फाउंडेशन और सोपान ऑर्गेनाइजेशन ने इवेंट का आयोजन किया। माल्टा के हाई कमिश्नर रूबेन गौसी ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा, UPSC मेंबर लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला समेत सभी गेस्ट का स्वागत किया। इवेंट में आर्ट, कल्चर, सिनेमा फील्ड से जुड़े लोग शामिल हुए। इवेंट के दौरान सोपान की फाउंडर और पूर्व राजदूत मोनिका कपिल मोहता ने कहा- आज हम माल्टा और भारत डिप्लोमेटिक रिलेशन के 60वीं एनिवर्सरी मना रहे हैं। हम भविष्य में हर क्षेत्र में और गहरे संबंधों की दिशा में बढ़ रहे हैं। हमने सोचा कि इस फिल्म की स्क्रीनिंग करके इस दिशा में अपनी छोटी सी भूमिका निभा सकते हैं। 1919 के माल्टा विद्रोह पर बनी है ब्लड ऑन द क्राउन फिल्म
फिल्म ब्लड ऑन द क्राउन जून 1919 में हुए माल्टा विद्रोह की घटना पर बनी है। यह जलियांवाला बाग हत्याकांड (अप्रैल 1919) के 2 महीने बाद की घटना है। इन विद्रोह के बाद ही दोनों देशों के स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा मिली थी। फिल्म में ब्रिटिश हुकूमत से माल्टा की आजादी की लड़ाई को दिखाया गया है। फिल्म की कहानी माल्टा में प्रथम विश्व युद्ध के बाद उभरे जन विद्रोह और ब्रिटिश सेना की कार्रवाई पर केंद्रित है। इसमें 100 से अधिक नागरिकों को विद्रोह के लिए दोषी ठहराकर जेल भेजा गया, जो बाद में स्वतंत्रता के प्रतीक बन गए। यह फिल्म आजादी के लिए संघर्ष करने वाले नायकों की कहानी बताती है।
फिल्म ब्लड ऑन द क्राउन जून 1919 में हुए माल्टा विद्रोह की घटना पर बनी है। यह जलियांवाला बाग हत्याकांड (अप्रैल 1919) के 2 महीने बाद की घटना है। इन विद्रोह के बाद ही दोनों देशों के स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा मिली थी। फिल्म में ब्रिटिश हुकूमत से माल्टा की आजादी की लड़ाई को दिखाया गया है। फिल्म की कहानी माल्टा में प्रथम विश्व युद्ध के बाद उभरे जन विद्रोह और ब्रिटिश सेना की कार्रवाई पर केंद्रित है। इसमें 100 से अधिक नागरिकों को विद्रोह के लिए दोषी ठहराकर जेल भेजा गया, जो बाद में स्वतंत्रता के प्रतीक बन गए। यह फिल्म आजादी के लिए संघर्ष करने वाले नायकों की कहानी बताती है।