प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी खुली जीप में सीएम नीतीश कुमार के साथ मंच की तरफ आ रहे हैं। वो भीड़ का अभिवादन करते हुए आगे बड़ रहे हैं। थोड़ी देर में वे बिहार के लिए 24 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे। इस दौरान PM किसान निधि योजना के 6 साल पूरे होने पर देशभर के 12 करोड़ किसानों के लिए इसकी 19वीं किस्त जारी करेंगे। इसके अलावा बरौनी में डेयरी प्लांट, नवादा-तिलैया रेल लाइन दोहरीकरण और इस्माइलपुर-रफीगंज फ्लाइओवर का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही PM कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में CM नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, गिरिराज सिंह और शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद हैं। वहीं, PM मोदी के कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल पर भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि 2 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ है। इस बीच प्रधानमंत्री को देखने के लिए लोग आगे बढ़ने लगे इस दौरान 3 बैरिकेडिंग टूट गई। इसके बाद लोगों ने कुर्सियां हाथ में उठा लीं। इस दौरान पुलिस वालों से उनकी बहस भी हुई। नीचे कुछ तस्वीरें देखिए… RJD बोली- जुमलों की बरसात होगी —————————————- ये खबर भी पढ़िए… भागलपुर दंगाः खेतों में लाशें गाड़कर बो दी थी फूलगोभी:आज सिल्क नगरी आ रहे PM, हिंदू-मुस्लिम राजनीति के लिए सबसे मुफीद जगह —————————————- अब PM मोदी से जुड़ी हर एक अपडेट जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…