साइबर क्राइम थाना में भाजपा व पार्टी अन्य नेताओं के खिलाफ फेसबुक तथा अन्य सोशल साइट कथित आपत्तिजनक संदेश डालने के आरोप में कांग्रेसी नेता पर मुकदमा दर्ज कराया है। यह शिकायत भाजपा आइटी सैल की प्रदेश इकाई के संयोजक अरुण यादव की ओर से दी गई है। पुलिस को दी गई शिकायत में अरुण यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले ही पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने रोहतक में पार्टी के प्रवक्ताओं के साथ बैठक की थी। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। उसी बैठक का हवाला देते हुए जिला रोहतक के गांव मायना निवासी तेजबीर मायना ने फेसबुक व अन्य सोशल साइट पर कुछ मैसेज शेयर किए। तेजवीर मायना ने अपनी प्रोफाइल में खुद को किसान खेत मजदूर कांग्रेस का पूर्व महासचिव बताने वाले तेजबीर ने लिखा कि प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ ने यह दिखा दिया कि वह मुख्यमंत्री के रबर स्टैंप बनकर काम करने वाले नहीं हैं।
यह भी लिखा है कि भाजपा में शीघ्र ही गुटबाजी उभर कर सामने आएगी। अपने मैसेज में कांग्रेसी नेता ने यह भी लिखा कि मुख्यमंत्री की इच्छा के विपरीत धनखड़ गैर जाट की जगह जाट उम्मीदवार को ही बरौदा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव में उतारेंगे। आइटी सेल के प्रदेश सह-संयोजक अरविंद सैनी ने कहा कि गलत संदेश डालने वाले तेजबीर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।