भाजपा ने TMC सांसदों के बहस के वीडियो शेयर किए:कल्याण बनर्जी-महिला नेता में बहस हुई; ममता का नेताओं को निर्देश- शांत रहें

भाजपा आईटी सेल चीफ अमित मालवीय ने मंगलवार को TMC सांसदों के कुछ वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की पार्टी की महिला नेता से बहस होती नजर आ रही है। मालवीय ने दावा किया कि यह घटना 4 अप्रैल को इलेक्शन कमीशन के मुख्यालय में हुई। यहां TMC का प्रतिनिधिमंडल एक ज्ञापन सौंपने पहुंचा था। इससे पहले 4 अप्रैल को उन्होंने TMC सांसदों के वॉट्सऐप ग्रुप ‘AITC MP 2024’ की चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे। उन्होंने X पोस्ट के कैप्शन में लिखा- चुनाव आयोग कैंपस में दो TMC सांसदों के बीच विवाद के तुरंत बाद नाराज सांसद ने बहुमुखी अंतरराष्ट्रीय महिला (Versatile international Lady) पर आरोप लगाना जारी रखा। ऐसा लगता है कि TMC ने अपने सांसदों को निर्देश दिया था कि वे चुनाव आयोग के पास जाने से पहले ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए संसद कार्यालय में एकत्र हों। हालांकि ज्ञापन लेकर जाने वाले सांसद संसद की बैठक में शामिल नहीं हुए और सीधे चुनाव आयोग के पास चले गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक TMC चीफ ममता बनर्जी ने सांसदों से शांत रहने और विवाद और न बढ़ाने के लिए कहा है। वहीं, कल्याण बनर्जी ने मीडिया के सामने आरोप लगाया कि पार्टी की एक महिला नेता ने उन पर चिल्लाया और बहस की। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कल्याण बनर्जी का जिस महिला नेता (सांसद) से विवाद हुआ वो महुआ मोइत्रा हैं। जिसे वे बहुमुखी अंतरराष्ट्रीय महिला (Versetile international Lady) कह रहे हैं। मालवीय के शेयर किए वीडियो में क्या है… वीडियो में कल्याण बनर्जी को दूसरे विधायक पर भड़कते रहे हैं। जबकि एक अन्य आवाज जो कि TMC के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन की बताई जा रही है। वो मामला शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। कल्याण बनर्जी कहते सुनाई देते हैं कि वे बहुत अनकंट्रोल हैं और बोल रहे हैं कि मुझे गिरफ्तार करवा देंगे। इसके बाद ओ’ब्रायन कहते हैं भाई हम सार्वजनिक स्थान पर हैं, मैं आपसे विनती कर रहा हूं। एक अन्य व्यक्ति कल्याण बनर्जी को चेतावनी देते हुए कहता है कि यह मीडिया में लीक हो जाएगा, जिसके जवाब में बनर्जी कहते हैं इसे रहने दीजिए, मैं चाहता हूं कि यह मीडिया में आ जाए, लेकिन मैं कोई भी गलत काम नहीं करने दूंगा। TMC सांसद बोले- आंतरिक मामले लीक नहीं होने चाहिए भाजपा ने वीडियो शेयर किए। TMC के ही एक और सांसद सौगत रॉय ने माना कि विवाद में महिला नेता महुआ मोइत्रा हैं। हालांकि उन्होंने खुल कर नाम नहीं लिया। उन्होंने कल्याण बनर्जी के असंयमित व्यवहार की आलोचना की और इसे अस्वीकार्य बताया। रॉय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- व्यक्तिगत तौर से मुझे नहीं लगता कि आंतरिक मामलों को लीक किया जाना चाहिए। इससे हमारे कार्यकर्ताओं को ठेस पहुंचती है और यह अशोभनीय है। बनर्जी बोले- महिला सांसद ने मुझ पर हमला किया कल्याण ने कहा कि महिला नेता बीएसएफ की ओर दौड़ी थी। उसने मुझे गिरफ्तार करने के लिए उनसे कहा था। किसी सांसद का नाम लिए बिना कल्याण बनर्जी ने कहा- इस महिला के पास मोदी और अडाणी के अलावा राजनीति में कोई और मुद्दा नहीं है। वह कभी किसी अन्य भाजपा नेता को चुनौती नहीं देती। मेरी गिरफ्तारी के लिए कहने की उसकी हिम्मत कैसे हुई? वह कौन है? बहस के समय सौगत रॉय मौजूद नहीं थे, लेकिन उन्होंने कहा कि मैंने देखा कि महुआ संसद में रो रही थीं। ह कल्याण के व्यवहार की शिकायत करने जा रही थीं। रॉय ने दावा किया कि कल्याण बनर्जी के आचरण को लेकर पार्टी सदस्यों में गहरी नाराजगी है और उन्होंने उन्हें लोकसभा में मुख्य सचेतक के पद से हटाने की मांग की। लीक हुई चैट, ममता बनर्जी ने किया हस्तक्षेप अमित मालवीय ने दावा किया कि कथित नोकझोंक के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को हस्तक्षेप करना पड़ा और दोनों सांसदों को शांत रहने का निर्देश दिया। उन्होंने TMC सांसदों के ‘AITC MP 2024’ नाम के वॉट्सऐप ग्रुप की चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए। इसमें उन्होंने कहा कि तृणमूल सांसदों के बीच चैट में बहस होती नजर आई। कथित लीक चैट में कल्याण बनर्जी लोकसभा सांसद कीर्ति आजाद पर हमला करने से पहले एक बहुमुखी अंतरराष्ट्रीय महिला पर कमेंट करते हैं। पढ़िए चैट में क्या चर्चा हुई… बनर्जी:- आज मैं उस सज्जन को बधाई देता हूं, जिन्होंने बहुमुखी अंतरराष्ट्रीय महिला की सुंदर गतिविधियों को खोला। उस दिन उसका एक भी पुरुष मित्र उसके पीछे नहीं खड़ा था। यह मूर्ख व्यक्ति जिसे वह बीएसएफ से गिरफ्तार करवाना चाहती थी, उसके पीछे खड़ा था। आज निश्चित रूप से 30 साल का प्रसिद्ध खिलाड़ी मुझे गिरफ्तार करवाने के लिए उसके पीछे खड़ा था। पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद:- आराम से रहो कल्याण। तुमने बहुत पी ली है। एक नाबालिग अपराधी की तरह व्यवहार मत करो। तुम्हें दीदी ने तुम्हारे साथ-साथ सभी के लिए एक बहुत गंभीर जिम्मेदारी सौंपी है। इसलिए आराम करो, अच्छी नींद लो। एक वयस्क की तरह व्यवहार करो। किसी को भड़काओ मत। बनर्जी- कीर्ति, मुझे सलाह मत दीजिए। आपको भाजपा से आंतरिक राजनीति करने के कारण बाहर निकाल दिया गया था। आप कल पार्टी को बेचना चाहते थे। आप अभी भी आंतरिक राजनीति करने में माहिर हैं। बहुमुखी अंतरराष्ट्रीय महिला कौन है? मालवीय ने अपनी पोस्ट में लिखा- इन सबके बीच यह सवाल अभी भी बना हुआ है कि वास्तव में बहुमुखी अंतरराष्ट्रीय महिला कौन है? यह रहस्य दुनिया को सुलझाना है। सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी बेहद परेशान हैं और व्यक्तिगत तौर पर इस मामले को देख रही हैं, जिसमें आंतरिक विवाद और निजी चैट के स्क्रीनशॉट लीक होना भी शामिल है। TMC सांसदों और नेताओं को कोई भी इंटरव्यू देने और बयान देने से बचने का निर्देश दिया गया है।