भाजपा प्रदेशाध्यक्ष आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से करेंगे मुलाकात

हरियाणा भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष लगातार केंद्रीय मंत्रियों से मिलने का सिलसिला जारी रखे हुए हैं। शनिवार को ओमप्रकाश धनखड़ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे बरोदा चुनाव और बतौर प्रदेशाध्यक्ष अपनी आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे। इसके साथ-साथ धनखड़ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी मिलेंगे।

शुक्रवार को अमित शाह और बीएल संतोष से की थी मुलाकात
धनखड़ ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। शाह ने उन्हें प्रदेशाध्यक्ष बनने पर बधाई भी दी थी। धनखड़ ने भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी मुलाकात की थी। बता दें कि बीते गुरुवार को रोहतक स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में ओमप्रकाश धनखड़ ने पदभार संभला था। इस दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान, हरियाणा भाजपा के केंद्रीय प्रभारी अनिल जैन समेत भाजपा के बड़े नेता, सांसद व मंत्री मौजूद थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़।