दिल्ली के 70 विधानसभाओं में आदेश गुप्ता से लेकर सभी सातों सांसदों और विधायकों ने लाखों लोगों के साथ एलईडी स्क्रीन पर राम जन्मभूमि पूजन का लाइव प्रसारण देखा, श्री इस दौरान भगवान राम के नारे लगाए, आदेश गुप्ता सहित सांसदों विधायकों ने लोगों को लड्डू बांटे और मनोज तिवारी ने आपे आवास पर भगवान राम के भजन गाए।
मंदिर मार्ग बाल्मीकि मंदिर पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता एलईडी स्क्रीन पर लोगाें के साथ ने शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए अयोध्या का सीधा प्रसारण देखा। इसके बाद अध्यक्ष ने सभी लोगों को लड्डू बांटकर श्री राम के जयकारे लगाए। उधर सांसद मनोज तिवारी ने अपने आवास पर एलईडी स्क्रीन लगवाई और सैकडों लोगों के उपस्थिति भूमि पूजन का कार्यक्रम देखा।भगवान राम के भजन गाकर श्रद्धालुओं को भगवान राम की भक्ति में लीन रखा।
भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी, मीनाक्षी लेखी, परवेश वर्मा, गौतम गंभीर, नेता विपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी, विजयेन्द्र गुप्ता, कुलजीत चहल सहित सभी नेताओं एलईडी स्क्रीन पर श्री राम मंदिर भूमि पूजन का सीधा प्रसारण देखा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारा जन्म उस पीढ़ी में हुआ जिसमें प्रभु श्री राम जी पुनः एक बार अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे। भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के मंदिर निर्माण से एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है, ये युग रामराज्य का युग होगा।