फिक्सड चार्ज एवं अन्य अधिभार के तहत लॉकडाउन में उपभोक्ताओं से अधिक बिल वसूलने के खिलाफ भाजपा सभी 70 विधान सभाओं में बिजली दफ्तरों और डीईआरसी के कार्यालय पर भाजपा के संासद, विधायक, निगम पार्षद प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली भाजपा शुक्रवार से दिल्ली में बिजली कंपनियों और दिल्ली सरकार के खिलाफ जन-आंदोलन शुरू करेगी। इस आंदोलन का संचालन प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल करेंगे और युवा मोर्चा अध्यक्ष सुनील यादव कार्यक्रम के सह-संचालक होंगे। गुरुवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के अध्यक्षता में में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
इस बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, मीडिया प्रभारी अशोक गोयल के साथ विधायक व जिला अध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक में आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान उद्योग एवं व्यापार ठप्प रहे पर फिक्सड चार्ज एवं अन्य अधिभार के कारण इन्हें मोटे-मोटे बिल मिल रहे हैं और न जमा करने पर बिजली काटने के नोटिस भेजे जा रहे हैं। इसी तरह साधारण घरेलू उपभोक्ताओं को एवरेज बिल भेजे जा रहे हैं और बिलिंग इस तरह हो रही है की उन्हें किसी सब्सिडी का लाभ नहीं मिल रहा।