भारत के हमले के बाद पाकिस्तानी PM बोले- बदला लेंगे:शहबाज ने कहा- हमें जवाब देने का अधिकार, समय तय करके हमला करेंगे

भारत की तरफ से पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक को पाकिस्तान ने युद्ध के लिए उकसावे की कार्रवाई (एक्ट ऑफ वॉर) कहा है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि वह भारत से इसका बदला लेगा। जगह और समय चुनकर हमला करेंगे। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को पाकिस्तान की संसद में कहा कि भारत ने कायराना हमला किया। उन्होंने फिर यह दावा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले से पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि इस हमले के जवाब में पाकिस्तान ने कार्रवाई की, जिसमें भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया। इससे यह साबित होता है कि पाकिस्तान दुश्मन के विमानों को समंदर में गिराने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि, उन्होंने कहा कि भारत के एक्शन में पाकिस्तान को फतह हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की तीनों सेनाएं कई दिनों से तैयारी में लगी थीं, जिसकी वजह से वो भारत के विमानों को गिरा सकीं। शहबाज बोले- भारत ने युद्ध के लिए उकसाया राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में भारत के हमले को पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन करार दिया गया। बैठक में सेना प्रमुखों, आईएसआई चीफ और कई केंद्रीय मंत्रियों ने हिस्सा लिया। शहबाज बोले कि इस कार्रवाई से भारत ने हमें युद्ध के लिए उकसाया है। शहबाज ने कहा- हमने राफेल की कम्युनिकेशन लॉक कर दी और वो वापस चले गए। भारत के 80 जहाजों ने पाकिस्तान के 6 शहरों पर हमला किया। इनमें POK के 2 इलाके भी थे। पाकिस्तान के जहाजों ने भारत के 5 जहाजों को मार गिराया, जिनमें 3 राफेल हैं। वो श्रीनगर और बठिंडा में जाकर गिरे। ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए इंडियन एयरफोर्स ने मंगलवार आधी रात 1:05 बजे पाकिस्तान और पीओके, यानी पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर एयर स्ट्राइक की। इस हमले में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। भारत की ये जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन बाद की गई है और इसका नाम दिया है ‘ऑपरेशन सिंदूर’। ये नाम उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हत्या कर दी थी।