भारत ने बुधवार देर रात पाकिस्तान के लिए अपना एयरबेस बंद कर दिया। यानी पाकिस्तान की सभी तरह की फ्लाइट 23 मई तक भारतीय एयरस्पेस में नहीं उड़ सकेंगी। भारत ने पाकिस्तान के लिए नोटिस टु एयरमैन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अगर कोई फ्लाइट इंडियन जोन में आती है, तो उस पर एक्शन लिया जाएगा। पाकिस्तान ने 23 अप्रैल को भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने का फैसला लिया था। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी की हाई लेवल मीटिंग के बाद आया। यह मीटिंग एक घंटे चली। हालांकि यह नहीं बताया गया कि एयरस्पेस बंद करने का फैसला इसी बैठक में लिया गया। एयरस्पेस बंद करने से पाकिस्तान की इकॉनोमी पर बड़ा असर पड़ेगा। पाकिस्तान को थाईलैंड, बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका आदि देशों में अपने विमान भेजने के लिए काफी लंबा रूट लेना होगा। इससे वहां की हवाई यात्रा महंगी होगी। राहुल बोले- मोदी एक्शन लें, समय बर्बाद न करें इससे पहले पहलगाम हमले पर राहुल गांधी ने बुधवार को कहा, ‘मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि जिन लोगों ने यह किया, वे जहां भी हैं, उन्हें भुगतना होगा। सरकार को विपक्ष का 100% समर्थन है। नरेंद्र मोदी को एक्शन लेना होगा और वह भी सख्त। सरकार को समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।’ पहलगाम हमले को 8 दिन हो चुके हैं। इस हमले में आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। 10 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे। पहलगाम हमला: आज के 7 बड़े अपडेट्स पहलगाम हमले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… पहलगाम हमला-कांग्रेस ने ‘PM गायब’ पोस्टर वाला पोस्ट डिलीट किया: BJP ने जवाब में कांग्रेस को ‘पाकिस्तान के यार’ कहा था पहलगाम हमले के बाद भड़काऊ वीडियो सामने आए: ऐसे 5 वायरल वीडियो का फैक्ट चेक शौर्य चक्र विजेता मुदासिर की मां पाकिस्तान डिपोर्ट नहीं होंगी: रिश्तेदार ने कहा- डिपोर्टेशन के लिए नहीं ले गए थे; पुलिस ने खबर को झूठ बताया पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी हर अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…