भारत ने बांग्लादेश के हाईकमिश्नर को तलब किया है। इससे पहले सीमा विवाद को लेकर कल बांग्लादेश ने भारतीय हाईकमिश्नर को तलब किया था। दरअसल दोनों देशों के बीच सीमा पर फेंसिंग को लेकर विवाद शुरू हुआ है। भारत यहां फेंसिंग कर रहा है। इससे पहले रविवार को बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को बुलाकर भारत-बांग्लादेश सीमा पर BSF की गतिविधियों को लेकर चिंता जताई थी। इससे पहले बांग्लादेश ने आरोप लगाया था कि BSF दोनों देशों की सीमा पर 5 जगहों पर फेंसिंग करने की कोशिश कर रहा है। यह दोनों देशों के बीच हुए समझौते का उल्लंघन है। खबर को अपडेट कर रहे हैं….