भारत ने 23 मिनट में चीनी डिफेंस तबाह किया था:ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी हथियार नष्ट किए; JNU ने तुर्किये की इनोनू यूनिवर्सिटी से करार तोड़ा

केंद्र सरकार ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने चीन के डिफेंस सिस्टम को जाम कर 23 मिनट में पाक के नूर खान व रहीम यार खान एयरबेस को तबाह किया था। भारतीय डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हथियारों को नष्ट किया था। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने बुधवार को ये जानकारी दी थी। PIB ने बताया था कि भारतीय डिफेंस सिस्टम पेचोरा, OSA-AK, और आकाश मिसाइल सिस्टम ने पाकिस्तानी हथियारों को ध्वस्त कर दिया था। पाकिस्तान को ये हथियार चीन-तुर्किये ने दिए थे। ऑपरेशन सिंदूर ने जिन मिसाइलों को मार गिराया गया था उनमें – पीएल-15 मिसाइलें (चीन की), तुर्किये के Yiha या YEEHAW ड्रोन्स, कई लॉन्ग रेंज रॉकेट, क्वाड कॉप्टर और कॉमर्शियल ड्रोन शामिल थे। इनके मलबे को बाकायदा रिकवर किया गया और पहचान की गई। इस स्ट्राइक में भारत ने किस तरह तकनीकी आत्मनिर्भरता दिखाई थी। भारत ने पाकिस्तान को चौतरफा घेरने के लिए ISRO की मदद ली थी। इसरो प्रमुख वी. नारायणन के मुताबिक देश के 10 सैटेलाइट्स चौबीसों घंटे दुश्मन की हर हरकत पर नजर रखे हुए हैं। वहीं, जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (JNU) ने तुर्किये की इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ करार (MoU) खत्म कर दिया है। JNU ने X पर लिखा- हम देश के साथ खड़े हैं। इस बीच, भारतीय व्यापारियों ने तुर्किये से सेब के आयात से इनकार कर दिया है। व्यापारियों का कहना है कि तुर्किये, पाकिस्तान को ड्रोन भेजता है। इन्हीं ड्रोन्स से पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया। अब हम तुर्किये के सेब नहीं बेचेंगे। भारत तुर्किये से सालाना 1200 करोड़ रुपए का सामान आयात करता है। इसमें सेब की बड़ी मात्रा शामिल है। भारत-पाकिस्तान जंग के हालात पर हर अपडेट पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए …