देश में कोरोना के मामले 10 लाख का आंकड़ा पार गए हैं। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों से जूझने वाला देश बन गया है। 19 जुलाई तक अमेरिका में 37 लाख और ब्राजील में 20 लाख मामले सामने आ चुके हैं।
देश में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर बुधवार शाम तक 63.23% थी। 20 राज्य और यूटी ऐसे हैं जहां कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर देश के औसत से बेहतर है। सिर्फ चार राज्यों में रिकवरी रेट 75% से ज्यादा है। दिल्ली में एक लाख से ज्यादा मामले होने के बाद भी रिकवरी रेट 82.34% है। दिल्ली से बेहतर रिकवरी रेट सिर्फ लद्दाख का है। दिल्ली और हरियाणा दो ऐसे राज्य हैं जहां चार हजार से ज्यादा मामले होने के बाद भी रिकवरी रेट 75% से ज्यादा है।
देश में कोरोना का पहला मामला 30 जनवरी को केरल में आया था। एक वक्त केरल में संक्रमितों के मामले में टॉप पर भी रहा। बाद में केरल ने कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोक ली। लेकिन अभी भी यहां रिकवरी रेट सिर्फ 47.31% है। कोरोना का सबसे चर्चित मामला फिलहाल मुंबई से है। बच्चन परिवार में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। सभी की हालात सामान्य है। यह तस्वीर अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा की है जिसे सील कर दिया गया है।
कर्नाटक में स्थिति और गंभीर है। यहां 51 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। लेकिन, रिकवरी रेट सिर्फ 38.37% है। सबसे कम रिकवरी रेट मेघालय में है। हालांकि, यहां सिर्फ 377 मरीज हैं। यह तस्वीर अहमदाबाद की है, जिसमें हेल्थकेयर वर्कर बच्चे से स्वैबटेस्ट के लिए सैम्पल ले रहे हैं।गुजरात का डेथ रेट 4.59% है। महाराष्ट्र में जितने मामले हैं उतने मामले अगर गुजरात में आते हैं और डेथ रेट यही रहा, तो वहां13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो जाएगी।
गुजरात के बाद सबसे ज्यादा डेथ रेट महाराष्ट्र का है। जहां अब तक 11 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित जान गंवा चुके हैं। मध्य प्रदेश का डेथ रेट भी 3.38% है। देश में यही तीन राज्य हैं जहां डेथ रेट 3% से ज्यादा है। मुम्बईमें मरीजों के ठीक होने की दर70 प्रतिशत है जो कि राष्ट्रीय औसत से सात प्रतिशत अधिक है।यह जानकारी आधिकारिक आंकड़े में सामने आईहै। यह तस्वीर मुम्बई की है, जहां लोगों का तापमान चेक किया जा रहा है।
यह तस्वीर एशिया की सबसे बड़ी बस्ती धारावी की है। यहां बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 2,415 हो गई। बृह्न्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, धारावी में पिछले करीब एक महीने के बाद एक ही दिन में 20 से अधिक मामले अब सामने आए हैं। 18 जून के बाद से धारावी में एक दिन में संक्रमण के 20 से कम ही मामले सामने आ रहे थे।