भारत 2027 में WTC फाइनल की मेजबानी कर सकता है:BCCI ने एनुअल मीटिंग में बात रखी; तीनों फाइनल इंग्लैंड को मिले

भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2027 फाइनल की मेजबानी कर सकता है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक पिछले महीने (अप्रैल) जिम्बाब्वे में ICC की एनुअल मीटिंग के दौरान इस संबंध में चर्चा हुई थी, जहां BCCI ने IPL चैयरमैन अरुण धूमल को भेजा था। अब तक 2021 और 2023 में इंग्लैंड के हैम्पशायर और ओवल में फाइनल मुकाबले खेले गए हैं। इन दोनों फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। भारत WTC फाइनल पहुंचा तो फैंस के लिए शानदार मौका PTI को एक सूत्र ने बताया, ‘भारत में कई क्रिकेट प्रेमी है। अगर भारत अगले WTC फाइनल में पहुंचता है तो यह फैंस के लिए शानदार मौका होगा, पर अगर दूसरी दो टीमों के बीच मैच होगा तो लोग और दिलचस्पी से देखेंगे।’ भारत लगातार 2 फाइनल हारा टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो फाइनल लगातार हारी थी। टीम को 2021 में पहला फाइनल इंग्लैंड के हैंपशायर में उसे न्यूजीलैंड ने हराया था। वहीं 2023 में इंग्लैंड के द ओवल में हुए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। WTC का तीसरा फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जून से लॉर्ड्स में होगा। इंग्लैंड नहीं चाहता की फाइनल भारत में हो रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) चाहता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर देखकर फैसला लिया जाए। क्योंकि अगर भारत के अलावा कोई और टीम फाइनल में पहुंचेगी तो फाइनल की टिकट बिकना मुश्किल होगा। दूसरी ओर इंग्लैंड में हमेशा मैच हाउसफुल रहता है। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल की शुरुआती चार दिनों के टिकट भी बिक चुके हैं। फाइनल के बजाए 3 मैचों की सीरीज हो: रोहित भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 2023 में WTC फाइनल हारने के बाद कहा था, ‘WTC फाइनल के लिए एक मुकाबले के बजाए तीन मैचों की सीरीज होनी चाहिए। हमे सिर्फ जून में यह मुकाबला नहीं खेलना चाहिए। इसे फरवरी और मार्च में भी खेला जा सकता है। WTC फाइनल सिर्फ इंग्लैंड में ही नहीं, बल्कि दुनिया के बाकी देशों में भी खेला जा सकता है।’