भारत Vs इंग्लैंड दूसरा टी-20 कुछ देर में:मैच से पहले रिंकू-नीतीश चोटिल, सीरीज से बाहर; उनकी जगह शिवम दुबे-रमनदीप टीम में

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता में हुआ, जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता था। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार भिड़ेंगी। मैच से पहले नीतीश कुमार रेड्‌डी और रिंकू सिंह के चोटिल होने की खबर आई है। रेड्‌डी इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। जबकि रिंकू दूसरे और तीसरे टी-20 में नहीं खेलेंगे। BCCI ने शनिवार को बताया कि सिलेक्टर्स ने बैटर शिवम दुबे और बैटिंग ऑल राउंडर रमनदीप सिंह को चुना है। एक दिन पहले अभिषेक शर्मा के टखने में भी चोट लगी थी, लेकिन बोर्ड ने अभिषेक की चोट पर कोई अपडेट नहीं दिया। चेन्नई की पिच स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा सपोर्ट करती है, ऐसे में भारत तीन स्पिनर के साथ एक बार फिर खेलता हुआ दिखाई दे सकता है। मोहम्मद शमी के खेलने की उम्मीद काफी कम दिखाई देती है। टीम अर्शदीप सिंह के साथ हार्दिक पंड्या के रूप में दूसरे पेसर के साथ उतरेगी। जरूरत पड़ने पर नीतीश रेड्डी भी पेस ऑप्शन हैं। मैच डिटेल्स भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 25 में से 14 मैच जीते
भारत और इंग्लैंड के बीच 25 टी-20 खेले गए। 14 में भारत और 11 में इंग्लैंड को जीत मिली। भारत में दोनों टीमों ने 12 मैच खेले, यहां भी टीम इंडिया आगे है। टीम ने 7 और इंग्लैंड ने 5 मैच जीते हैं। इंग्लैंड ने भारत में इस फॉर्मेट की आखिरी सीरीज 14 साल पहले 2011 में जीती थी। उनके बाद 3 सीरीज खेली गई, जिसमें दो भारत ने जीते और एक ड्रॉ रही। सूर्या टीम के टॉप स्कोरर
रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टी-20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव टीम के टॉप स्कोरर हैं। सूर्या ने 79 मैचों में 2570 रन बनाए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने 159 मैचों में 4231 रन है। वहीं दूसरे नंबर पर विराट कोहली 125 मुकाबलों में 4188 रन बनाए हैं। लेकिन, इन दोनों खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। बॉलिंग में अर्शदीप सिंह पिछले मैच में युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़कर टॉप विकेट टेकर बने थे। अर्शदीप सिंह ने 97 विकेट लिए हैं। वहीं, चहल के नाम 96 विकेट लिए हैं। रशीद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लिश प्लेयर
इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कप्तान जोस बटलर टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। उन्होंने 130 टी-20 में 3457 रन बनाए हैं। आदिल रशीद सबसे ज्यादा 127 विकेट लेने वाले इंग्लिश प्लेयर हैं। पिच रिपोर्ट
चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम को स्पिन फ्रेंडली माना जाता है, लेकिन टी-20 में यहां बल्लेबाजों के लिए भी कई बार मदद होती है। टॉस जीतने वाली टीमें यहां पहले बैटिंग करना पसंद करती है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक 2 ही टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 1 तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 1 मुकाबला जीता है। यहां के हाईएस्ट टीम स्कोर 182/4 है, जो भारत ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। इसमें भारत को एक में जीत तो एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था। 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में भारत 1 रन से हारा था, वहीं आखिरी बार टीम इंडिया का चेपॉक में सामना 2018 में वेस्टइंडीज से हुआ था, जहां भारत 6 विकेट से जीता था। वेदर रिपोर्ट
शनिवार को चेन्नई का मौसम काफी गर्म रहेगा। बारिश की बिल्कुल भी आशंका नहीं है। इस दिन यहां का तापमान 30 से 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा। दोनों टीमें भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा/वॉशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई। इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेट कीपर), हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जैमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड। ———————–
चेन्नई टी-20 से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा दूसरे टी-20 से पहले चोटिल भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा दूसरे टी-20 से पहले चोटिल हो गए हैं। शुक्रवार को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में प्रैक्टिस के समय उन्हें एंकल इंजरी हुई है। पढ़ें पूरी खबर…