भारत Vs न्यूजीलैंड फाइनल के 22 खिलाड़ियों का फेसऑफ:चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली भारत के टॉप स्कोरर; बॉलर्स के नाम 4 मैच में 37 विकेट

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें 25 साल बाद इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी। हमने फाइनलिस्ट टीमों के उन 11-11 खिलाड़ियों के स्टैट्स को आमने-सामने रखा है, जो यह मैच खेल सकते हैं। इससे पता लगेगा कि कौन-सी टीम कहां मजबूत और कहां कमजोर है। बैटर्स के फेसऑफ में मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी के मैच, रन, एवरेज, स्ट्राइक रेट और शतक-अर्धशतक देखने को मिलेंगे। वहीं ऑलराउंडर्स में मैच, रन, एवरेज, विकेट और इकोनॉमी की टैली है। बॉलर्स के स्टैट्स में आप मैच, विकेट, इकोनॉमी और 5 विकेट हॉल देखेंगे। ग्राफिक्स बैटिंग ऑर्डर में खिलाड़ियों की पोजिशन के आधार पर हैं। स्टोरी में फाइनल के 22 खिलाड़ियों का फेसऑफ… सबसे पहले देखिए फाइनल में दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 बैटर : न्यूजीलैंड के बैटर्स 5 शतक बना चुके, भारत की ओर से 2 सेंचुरी ऑलराउंडर : अक्षर, हार्दिक और जडेजा अच्छे फॉर्म में, कप्तान सैंटनर सबसे किफायती ​​​​बॉलर: शमी-वरुण 5-5 विकेट लिए, हेनरी टॉप विकेट टेकर