वाई श्रेणी की सुरक्षा में अभिनेत्री कंगना रनोट अपनी बहन के साथ कुछ ही मिनट में मुंबई पहुंचने वाली है। अभिनेत्री को सुरक्षा देने के लिए रामदास आठवले के दो दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता भी मुंबई एयरपोर्ट पर मौजूद हैं। एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस और सीआईएसएफ की एक बड़ी टीम सक्रिय है।
इससे पहले बुधवार सुबह को बीएमसी ने अवैध निर्माण को लेकर कंगना के ऑफिस पर बुलडोजर चलाया है। सुबह 10.30 बजे शुरू हुई यह कार्रवाई दोपहर 12.40 बजे तक चली। इस कार्रवाई के दौरान ऑफिस के बाहरी हिस्से से बालकनी और अंदर के बने निर्माण को बुरी तरह से तोड़ा गया है। इस दौरान आसपास रहने वाले कुछ लोगों ने इस तोड़फोड़ का विरोध भी किया। हालांकि, बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। मामले में अगली सुनवाई गुरुवार 3 बजे होगी।
शरद पवार ने कहा- यह कार्रवाई गैर जरुरी थी
इस बीच राकांपा प्रमुख शरद पवार ने इस कार्रवाई पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मुंबई में और भी अवैध निर्माण हैं और यह कार्रवाई गैर जरुरी है। यह देखना होगा कि बीएमसी ने यह फैसला क्यों लिया है। इस कार्रवाई से कंगना को बोलने का मौका मिला है। भाजपा नेता आशीष शेलार ने इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह शहर नियोजन के कारण की गई कारवाई नहीं है। हम इसका विरोध करते हैं।
24 घंटे में बीएमसी ने एक्ट्रेस को दिए दो नोटिस
बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए 24 घंटे के भीतर दो नोटिस दिया। जिसमें कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी द्वारा मंगलवार के नोटिस के मद्देनजर दायर जवाब को खारिज कर दिया गया था, जिसमें बीएमसी ने उनके कार्यालय में चल रहे निर्माण में कई उल्लंघनों का जिक्र किया था। बीएमसी के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर ने कहा कि वह इस बात से संतुष्ट थे कि (अवैध) निर्माण किए जा रहे थे और अभिनेत्री बीएमसी कानूनों के अनुसार इसके लिए अनुमति /अनुमोदन / स्वीकृति प्रदान करने में विफल रही थी।
नोटिस में यह भी चेतावनी दी गई कि अभिनेत्री को जुर्माना के अलावा, न्यूनतम एक महीने की कैद और एक साल की जेल की सजा तक हो सकती है।

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना के लिए लगे ‘झांसी की रानी के नारे’
मुंबई आने के लिए अभिनेत्री बुधवार सुबह हिमाचल में मंडी के भामला से पूरी सिक्योरिटी के साथ सड़क मार्ग से चंडीगढ़ के लिए निकलीं और करीब 11 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचीं। इससे पहले पंजाब के कुराली पहुंचते ही पंजाब पुलिस की एक जिप्सी कंगना का इंतजार कर रही थी। इस जिप्सी ने कंगना को चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक एस्कॉर्ट किया। सफेद साड़ी पहने कंगना जैसे ही चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने ‘झांसी की रानी’ कहकर उन्हें संबोधित किया। अभिनेत्री ने भी हाथ हिलाकर लोगों का जवाब दिया।
प्लेन में भी मीडिया ने एक्ट्रेस से बात करने का प्रयास किया
इस दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया की भारी भीड़ नजर आई। सभी अभिनेत्री से बात करना चाहते थे, लेकिन उनकी सुरक्षा में तैनात लोगों ने मीडिया को उनसे दूर रखा। प्लेन में भी कुछ मीडियाकर्मी अभिनेत्री से बात करना चाह रहे थे, लेकिन वे पूरे रास्ते अपनी सीट पर बैठी रहीं और किसी के सवाल का कोई जवाब नहीं दिया।

कंगना का दो बार हुआ मेडिकल टेस्ट
मुंबई से निकलने से पहले कंगना का दो बार कोरोना टेस्ट भी हुआ था। देर रात लिए गए सैंपल में कंगना की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। इससे पहले कंगना का मनाली में लिया गया सैंपल इन्कंनक्लूसिव (कोई नतीजा नहीं) निकला था। जिस वजह से मंडी में स्वास्थ्य विभाग को रात को दोबारा सैंपल लेना पड़ा था।दरअसल, सोमवार को कंगना का सैंपल कुल्लू में जांच के लिए लिया गया था।लेकिन मंगलवार को मंडी में जांच में वह सैंपल फेल हो गया।कंगना की बहन रंगोली और उनके पीए का सैंपल जांच में निगेटिव पाया गया था। सीएमओ मंडी डा. देवेंद्र शर्मा ने कंगना की रिपोर्ट की पुष्टि की है। मुंबई के लिए निकलने से पहले कंगना ने हमीरपुर जिले के कोठी में मंदिर में माथा टेका। इस दौरान उनकी बहन रंगोली भी उनके साथ थीं।