भास्कर अपडेट्स:ओडिशा: सीमेंट प्लांट में ढहे लोहे के ढांचे से 3 मजदूरों के शव बरामद

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एक सीमेंट प्लांट के परिसर में ढहे लोहे के ढांचे के मलबे से शनिवार को तीन लापता मजदूरों के शव बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि 36 घंटे के बचाव अभियान के बाद शवों को बाहर निकाला गया। हादसा 16 जनवरी की रात हुआ था।