भास्कर अपडेट्स:भाजपा के सुजीत कुमार राज्यसभा उपचुनाव में ओडिशा से निर्विरोध चुने गए

भाजपा उम्मीदवार सुजीत कुमार ने शुक्रवार को ओडिशा से राज्यसभा उपचुनाव में निर्विरोध जीत दर्ज की। सुजीत सितंबर में बीजू जनता दल (बीजद) से भाजपा में आए थे। उस वक्त भी वे राज्यसभा सदस्य थे, लेकिन दल-बदल की वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। भाजपा ने उन्हें उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया, जिसे उन्होंने बिना किसी मुकाबले के जीत लिया। राज्य से अब भाजपा के 3 राज्यसभा सांसद हो गए हैं जबकि 7 सीटें बीजद के पास हैं। आज की अन्य बड़ी खबरें… AAP विधायक रघुविंदर शौकीन ने दिल्ली के मंत्री पद की शपथ ली आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक रघुविंदर शौकीन ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। नांगलोई जाट से विधायक शौकीन को दिल्ली राजभवन में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं। दरअसल 18 नवंबर को AAP के प्रमुख जाट नेता और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के पार्टी छोड़ दी थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। रघुविंदर शौकीन नांगलोई जाट से दो बार विधायक रह चुके हैं। इसके पहले वे दो बार पार्षद के रूप में भी निर्वाचित हो चुके हैं। शौकीन आउटर दिल्ली से जाट समुदाय के नेता हैं। कैलाश गहलोत के पार्टी छोड़ने के बाद AAP ने जाट समुदाय के बीच हुए नुकसान की भरपाई के लिए शौकीन को कैबिनेट में शामिल किया है। इसे AAP की जाट समुदाय के बीच पकड़ को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने लालकिले पर कब्जे की मांग वाली याचिका खारिज की दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को लालकिले पर कब्जे की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। सुल्ताना बेगम नाम की महिला ने खुद को मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के परपोते की विधवा बताते हुए लाल किले पर दावा किया था हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस विभु बाखरू और जस्टिस तुषार राव गेडेला की बेंच ने मामला सुनने के बाद दिसंबर, 2021 में सिंगल बेंच का आदेश बरकरार रखा। बेंच ने कहा कि सिंगल बेंच के फैसले के खिलाफ अपील तय समय से ढाई साल बाद दायर की गई थी। इस तरह की देरी को माफ नहीं किया जा सकता। महिला ने इससे पहले भी लालकिला उसे सौंपने या पर्याप्त मुआवजा देने की मांग को लेकर याचिका दायर की थी। महाराष्ट्र में 15 दिसंबर को हो सकता है कैबिनेट विस्तार, करीब 30 मंत्री नागपुर में ले सकते हैं शपथ महाराष्ट्र में 15 दिसंबर को कैबिनेट विस्तार हो सकता है। सूत्रों का दावा है कि करीब 30 विधायक नागपुर में मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इससे पहले 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री की शपथ ली थी। उनके साथ शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और NCP प्रमुख अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। दिल्ली की कोर्ट ने AAP विधायक नरेश बाल्यान को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा, मकोका केस में नहीं मिली जमानत दिल्ली की एक कोर्ट ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को मकोका मामले में ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा दिया। दिल्ली पुलिस ने 7 दिन की हिरासत पूरी होने के बाद बाल्यान को कोर्ट में पेश किया था और 10 दिन की रिमांड मांगी थी। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने पुलिस को कस्टडी देने से इनकार कर दिया। उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बाल्यान को 4 दिसंबर को मकोका मामले में गिरफ्तार किया था। इससे पहले उन्हें जबरन वसूली मामले में जमानत मिली थी। 30 नवंबर को क्राइम ब्रांच ने बाल्यान को 2023 के जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार किया था। भाजपा ने बाल्यान का एक ऑडियो क्लिप जारी कर कहा था कि नरेश का संबंध गैंगस्टर से है और वह वसूली गैंग चलाते हैं। वह हवाला के जरिए पैसों का लेनदेन करते हैं। हरियाणा राज्यसभा उपचुनाव में रेखा शर्मा निर्विरोध सांसद चुनी गईं; पहले राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष थीं राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा को हरियाणा से राज्यसभा उपचुनाव में निर्विरोध चुना गया है। शुक्रवार को चंडीगढ़ में उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से अपना प्रमाण पत्र प्राप्त किया। राज्यसभा सांसद के तौर पर चुने जाने के बाद रेखा शर्मा ने मीडिया से कहा, “मेरा लक्ष्य लोगों की आवाज को उठाना है। मुझे राज्यसभा में इसलिए भेजा गया है ताकि मैं उनकी समस्याओं को प्रभावी ढंग से रख सकूं। मैंने महिला आयोग में 9 साल काम किया है, और अब महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करना मेरी प्राथमिकता होगी।” रेखा शर्मा का नाम भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा की खाली राज्यसभा सीट के लिए घोषित किया था। राष्ट्रपति भवन में शनिवार को नहीं होगा ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह राष्ट्रपति भवन में हर हफ्ते आयोजित होने वाला ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह इस शनिवार को नहीं होगा। राष्ट्रपति भवन ने शुक्रवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। दरअसल, 14 दिसंबर को राष्ट्रपति का पोलो प्रदर्शनी मैच आयोजित होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। आमतौर पर यह समारोह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होता है, जहां राष्ट्रपति की बॉडीगार्ड यूनिट का नया समूह औपचारिक रूप से चार्ज संभालता है। ‘चेंज ऑफ गार्ड’ भारतीय सेना की एक पुरानी सैन्य परंपरा है। यह हर हफ्ते आयोजित होता है, जिसमें राष्ट्रपति की सुरक्षा का जिम्मा नई टीम को सौंपा जाता है। कोलकाता रेप-मर्डर केस- मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को जमानत, CBI तय समय में चार्जशीट दायर नहीं कर पाई कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से रेप-मर्डर के केस में कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला थाने के पूर्व आईसी अभिजीत मंडल को जमानत मिल गई है। सीबीआई 90 दिनों के बाद भी चार्जशीट फाइल नहीं कर पाई। AAP की तीसरी लिस्ट, कैलाश गहलोत की सीट नजफगढ़ से तरुण यादव को बनाया उम्मीदवार दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) की तीसरी लिस्ट शुक्रवार को सामने आई। लिस्ट में सिर्फ एक नाम था। पार्टी ने तरुण यादव को नजफगढ़ सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। पिछले चुनाव में कैलाश गहलोत ने यहां से चुनाव जीता था। उन्होंने हाल ही में AAP छोड़कर भाजपा जॉइन की है। पार्टी तीन लिस्टों में अब तक 32 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। जर्मनी की डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग कंपनी बोली- भारत को सबमरीन और वॉरशिप निर्माण में ग्लोबल हब बनाएंगे जर्मनी की डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग कंपनी थिसेनक्रुप मरीन सिस्टम्स (TKMS) ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी भारत को सबमरीन और वॉरशिप (युद्धपोत) निर्माण में ग्लोबल हब बनाना चाहती है। बयान ऐसे समय आया है जब भारतीय नौसेना और कंपनी के बीच छह डीजल-इलेक्ट्रिक स्टील्थ सब्मरीन के सौदे को लेकर बातचीत चल रही है। जर्मन कंपनी ने भारत की सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) के साथ मिलकर 44,000 करोड़ रुपए (5 बिलियन यूरो) के सबमरीन सौदे के लिए जॉइंट बिडिंग की है। SPG स्पेशल व्हीकल्स का रजिस्ट्रेशन पीरियड बढ़वाने सुप्रीम कोर्ट पहुंचा; 10 साल से पुराने व्हीकल्स दिल्ली में बैन हैं स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने तीन स्पेशलाइज्ड आर्मड व्हीकल का रजिस्ट्रेशन 5 साल आगे बढ़ाने के लिए शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। SPG ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें उन व्हीकल्स का रजिस्ट्रेशन बढ़ाने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया था। SPG की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मामले पर तुरंत विचार करने का आग्रह किया और आर्मड व्हीकल्स की इम्पॉर्टेंस का हवाला देते हुए रजिस्ट्रेशन पीरियड बढ़ाने की मांग की। मेहता ने कहा कि ये व्हीकल सिक्योरिटी ग्रुप के टेक्निकल सपोर्ट का अहम अंग है। सुप्रीम कोर्ट ने 29 अक्टूबर, 2018 के अपने आदेश में 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों को दिल्ली-एनसीआर की में चलने पर बैन लगा दिया था। SPG की स्थापना 1985 में प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवार को सुरक्षा देने के लिए की गई थी। अल्लू अर्जुन को पुलिस पूछताछ के लिए लेकर गई, पुष्पा-2 प्रीमियर के दौरान भगदड़ मामले में एक्शन साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस पूछताछ के लिए लेकर गई है। फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मची थी। भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। पूरी खबर पढ़ें… पश्चिम बंगाल स्कूल टीचर भर्ती घोटाला- सुप्रीम कोर्ट ने पार्थ चटर्जी की जमानत मंजूर की; 1 फरवरी को जेल से बाहर आएंगे सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि पश्चिम बंगाल स्कूल घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को 1 फरवरी से पहले जमानत पर रिहा किया जाए या फिर आरोप तय करने और कमजोर गवाहों की जांच की जाए। सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को निर्देश दिया है कि वह विंटर वेकेशन शुरू होने से पहले या 31 दिसंबर तक आरोप तय करने के मुद्दे पर फैसला करे। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि पार्थ चटर्जी जेल से आने के बाद कोई सार्वजनिक पद नहीं संभालेंगे, लेकिन विधायक के रूप में काम कर सकते हैं। SC ने गोवा स्पीकर के खिलाफ कांग्रेस की याचिका को खारिज किया, 8 विधायकों की अयोग्यता से जुड़ा मामला सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को गोवा विधानसभा अध्यक्ष के 8 विधायकों को अयोग्य घोषित नहीं करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। दरअसल, 1 नवंबर को गोवा विधानसभा में कांग्रेस ने भाजपा में शामिल हुए अपने 8 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की अपील की थी जिसे स्पीकर रमेश तावड़कर ने खारिज कर दिया था। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच ने याचिकाकर्ता कांग्रेस नेता गिरीश चोडानकर से कहा कि वह बॉम्बे हाईकोर्ट की गोवा बेंच के पास अपील करें। गोवा कांग्रेस के पूर्व प्रमुख चोडनकर ने विधायकों दिगंबर कामत, एलेक्सो सेक्वेरा, संकल्प अमोनकर, माइकल लोबो, डेलिलाह लोबो, केदार नाइक, रुडोल्फ फर्नांडीस और राजेश फलदेसाई के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की थी। इस्तांबुल एयरपोर्ट पर इंडिगो को 400 पैसेंजर्स फंसे, एयरलाइन ने फ्लाइट कैंसिल की तुर्किये के शहर इंस्ताबुल से दिल्ली और मुंबई आ रहे इंडिगो एयरलाइन के 400 पैसेंजर्स एयरपोर्ट पर फंसे हुए है। पैसेंजर पिछले 24 घंटों से एयरपोर्ट पर फंसे होने का आरोप लगा रहे हैं। यात्रियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि उनकी फ्लाइट दो बार एक-एक घंटे के लिए लेट की गई थी। बाद में उसे कैंसिल कर दिया गया। इंडिगो एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा पर माफी मांगी है। रिजर्व बैंक को मिली बम से उड़ाने की धमकी, रूसी भाषा में आया मेल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर गुरुवार की दोपहर को रूसी भाषा में धमकी भरा ई-मेल आया। माता रमाबाई मार्ग (MRA मार्ग) पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। धमकी के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट पर है। बता दें, दिल्ली के स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल मिले हैं। पढ़ें पूरी खबर… दिल्ली के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, 5 दिन में दूसरी घटना; पिछले हफ्ते 40 स्कूलों को मिला था मेल दिल्ली के 6 स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले। इनमें DPS, सलवान स्कूल और कैंब्रिज स्कूल शामिल हैं। फायर ब्रिगेड और पुलिस के जवान इन स्कूलों की जांच करने पहुंच गए हैं। हालांकि, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। 5 दिन पहले भी करीब 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला था, जिसके बाद बच्चों को वापस घर भेज दिया गया था। मेल भेजने वाले ने बम विस्फोट न करने के बदले 30 हजार अमेरिकी डॉलर मांगे थे। यह पहला मौका नहीं है, जब दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मई 2024 में भी 150 से ज्यादा स्कूलों में बम ब्लास्ट की धमकी से जुड़े ईमेल आए थे। पढ़ें पूरी खबर… मुंबई के डोंगरी इलाके में 4 मंजिला इमारत का हिस्सा ढहा, घायलों की सर्चिंग जारी महाराष्ट्र के मुंबई के डोंगरी इलाके में गुरुवार रात 4 मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिर गया। अधिकारियों के मुताबिक घटना में कोई भी घायल नहीं है, क्योंकि बिल्डिंग पहले से खाली थी। ऐहतियातन सर्चिंग की जा रही है। फायर ब्रिगेड मलबा हटाने में जुटा हुआ है। ——————————————– ये खबरें भी पढ़ें… कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस, पूर्व प्रिंसिपल को बेल:90 दिन में CBI ने चार्जशीट फाइल नहीं की; फाइनेंशियल फ्रॉड केस में जेल में ही रहेंगे कोलकाता रेप-मर्डर केस में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को शुक्रवार को जमानत मिल गई। हालांकि, वे अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। घोष को रेप-मर्डर केस के सबूतों से छेड़छाड़ मामले में जमानत मिली है। पूरी खबर पढ़ें…