भास्कर अपडेट्स:2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में सुनवाई पूरी; NIA कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, अगली सुनवाई 8 मई को

स्पेशल NIA कोर्ट ने महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव में हुए विस्फोट के लगभग 17 साल बाद सुनवाई पूरी होने के बाद शनिवार को मामले को फैसले के लिए सुरक्षित रख लिया। अभियोजन के 19 अप्रैल को आखिरी दलीलें देने के स्पेशल जज ए के लाहोटी ने मामले को फैसले के लिए 8 मई तक के लिए स्थगित कर दिया। 29 सितंबर 2008 को मुंबई से लगभग 200 किलोमीटर दूर मालेगांव में एक मस्जिद के पास मोटरसाइकिल पर बंधे विस्फोटक उपकरण के फटने से छह लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। मुकदमे के दौरान अभियोजन पक्ष ने 323 अभियोजन पक्ष के गवाहों की जांच की जिनमें से 34 अपने बयानों से पलट गए। 2011 में एनआईए को सौंपे जाने से पहले इस मामले की महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने जांच की थी। आज की अन्य बड़ी खबरें… उद्धव बोले- हिंदी से परहेज नहीं है, लेकिन इसे क्यों थोपा जा रहा, महाराष्ट्र में इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में हिंदी को अनिवार्य नहीं होने देगी। दरअसल राज्य सरकार ने 1 से 5 तक के छात्रों के लिए हिंदी को अनिवार्य तीसरी भाषा बनाने का फैसला किया है। शिवसेना (यूबीटी) की श्रमिक शाखा भारतीय कामगार सेना के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी को हिंदी भाषा से कोई परहेज नहीं है, लेकिन उन्होंने पूछा कि इसे क्यों थोपा जा रहा है। छत्तीसगढ़ में चोरी के शक में आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करने वाले दो कर्मचारियों के नाखून उखाड़े, बिजली के झटके दिए छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करने वाले दो कर्मचारियों को उनके सहयोगी ने प्रताड़ित किया गया। चोरी के संदेह में उनके नाखून उखाड़ दिए और उन्हें बिजली के झटके दिए। पीड़ित अभिषेक भांबी और विनोद भांबी मूल रूप से राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रहने वाले हैं। उन्हें खपराभट्टी इलाके में एक आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करने के लिए एक ठेकेदार के माध्यम से काम पर रखा गया था। फैक्ट्री का मालिक छोटू गुर्जर है और यह सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है। 14 अप्रैल को, गुर्जर और उसके साथी मुकेश शर्मा ने दोनों पर चोरी का आरोप लगाया। उन लोगों को निर्वस्त्र कर दिया गया, बिजली के झटके दिए गए और उनके नाखून उखाड़ दिए गए। मारपीट का एक वीडियो वायरल हो गया है। जम्मू-कश्मीर और दिल्ली-NCR में झटके, अफगानिस्तान में था केंद्र; तीव्रता 5.8 अफगानिस्तान में शनिवार दोपहर रिक्टर स्केल पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था, लेकिन इसके झटके भारत के जम्मू-कश्मीर और दिल्ली NCR में भी महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, यह भूकम्प दोपहर 12:17 बजे दर्ज किया गया। फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में लोग घरों से बाहर निकल आए, लेकिन स्थिति सामान्य रही। प्रशासन की ओर से निगरानी जारी है। भूकम्प का असर सीमावर्ती इलाकों में ज्यादा देखा गया। आपदा प्रबंधन टीमें सतर्क हैं और अफगानिस्तान में नुकसान का आकलन जारी है। उड़ीसा के पूर्व CM नवीन पटनायक लगातार 9वीं बार BJD के अध्यक्ष चुने गए ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (BJD) के संस्थापक नवीन पटनायक को लगातार नौवीं बार पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है। पार्टी की राज्य परिषद की बैठक आज संखा भवन में आयोजित की गई, जहां सर्वसम्मति से उनके नाम पर मुहर लगी। नवीन पटनायक 1997 से पार्टी की कमान संभाल रहे हैं और उनके नेतृत्व में BJD ने राज्य में कई चुनाव जीते हैं। पार्टी नेताओं ने उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता को पार्टी की मजबूती का आधार बताया है। कर्नाटक के बिदादी में गैंगस्टर मुथप्पा राय के बेटे पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती कर्नाटक के बिदादी में अज्ञात हमलावरों ने दिवंगत अंडरवर्ल्ड डॉन एन मुथप्पा राय के बेटे रिकी राय पर फायरिंग कर दी। घटना शुक्रवार देर रात 1 से 1:30 बजे के बीच की है, जब रिकी अपनी कार से बेंगलुरु जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने गाड़ी पर गोली चला दी। गोली ड्राइवर सीट से होते हुए पीछे बैठे रिकी राय और ड्राइवर दोनों को लगी। उन्हें गंभीर हालत में मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिकी राय के साथ उसका गनमैन भी मौजूद था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। असम पुलिस ने 71 करोड़ रुपए की 2.70 लाख याबा टैबलेट और 520 ग्राम हेरोइन जब्त की, 2 लोग गिरफ्तार असम पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) ने शुक्रवार शाम को दो अलग-अलग अभियानों में 71 करोड़ रुपए की 2.70 लाख याबा टैबलेट और 520 ग्राम हेरोइन जब्त की है। STF के प्रमुख डॉ पार्थसारथी महंत के अनुसार पड़ोसी राज्य से ड्रग्स आने की सूचना मिली थी। ड्राइवर ने गाड़ी के फुटबोर्ड के नीचे 20 साबुन के डिब्बों में हेरोइन छिपा कर रखा था। चालक की पहचान नजरुल हुसैन उर्फ ​​अली हुसैन (22) के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा, जब्त की गई हेरोइन की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है। एक अलग अभियान में, STF ने एक अन्य सूचना पर एक ट्रक को रोका, जिससे 2.70 लाख याबा टैबलेट बरामद किए गए। चालक नूर इस्लाम (34) को गिरफ्तार कर लिया गया है। याबा टैबलेट का की कीमत 67 करोड़ रुपए है। दिल्ली के शाहदरा में 67 वर्षीय बुजुर्ग की पिटाई के बाद मौत, चार आरोपी गिरफ्तार दिल्ली के शाहदरा में शुक्रवार दोपहर 67 वर्षीय सतीश चंद्र गुप्ता की कुछ लोगों ने घर के पास पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें 4-5 लोग उन्हें घेरते नजर आ रहे हैं। सतीश हाल ही में बायपास सर्जरी के बाद डॉक्टर से मिलने जा रहे थे। परिजनों के अनुसार, आरोपियों ने उनसे पैसे मांगे, इनकार करने पर हमला कर दिया। बीच-बचाव में उनकी पत्नी विमला और बेटा विशाल भी घायल हो गए। विमला की बांह टूट गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी राजीव कुमार जैन पहले भी एक लाख रुपए की मांग कर चुका था और जेल भी जा चुका है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।