भास्कर अपडेट्स:NCR के 2 स्कूलों में बम की धमकी, बच्चों को घर भेजा गया, जांच में जुटी पुलिस

शुक्रवार सुबह पूर्वी दिल्ली के शिव नाडार और नोएडा के एल्कॉन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी मिलने पर पुलिस दोनों स्कूलों में डॉग स्क्वॉड के साथ जांच करने पहुंच गई है। बच्चों को घर भेज दिया गया है। 2 दिन पहले भी नोएडा के एक स्कूल को धमकी भरा मेल मिला था। जिसे स्कूल के ही एक बच्चे ने भेजा था। पुलिस जांच में पता चला था कि धमकी भरा मेल स्कूल के ही 9वीं क्लास के बच्चे ने भेजा था और वह स्कूल नहीं जाना चाहता था। आज की अन्य बड़ी खबरें… जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में 5 ड्रग पेडलर्स को पकड़ा, PIT-NDPS एक्ट में मामला दर्ज जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में 5 ड्रग पेडलर्स को पकड़ा है। पुलिस ने इन तस्करों पर नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम अधिनियम (PIT-NDPS एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान श्रीनगर के सुरनई मोहल्ला कवदारा निवासी मोहम्मद तोयौब शेख, शाह हमदान कॉलोनी निवासी अबरार अहमद मिसगर उर्फ ​​आबा, डूलीपोरा कवदारा निवासी मिलाद बशीर भट, शाह मोहल्ला अहमद नगर निवासी मोहम्मद रफीक पटू और सोनवार निवासी मुनीर अहमद भट के रूप में हुई है। महाराष्ट्र की कोर्ट का आदेश- पुलिस शरद पवार गुट के विधायक जितेंद्र आव्हाड पर FIR करे, हेट स्पीच का मामला महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक कोर्ट ने हेट स्पीच मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के विधायक जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया। न्यायिक मजिस्ट्रेट महिमा सैनी ने 3 फरवरी को दिए आदेश में कहा कि भयंदर पुलिस पूर्व मंत्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए) और 505 (2) के तहत मामला दर्ज करे। दरअसल, अगस्त 2018 मुंबई आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने पालघर जिले के नालासोपारा से गौरक्षक वैभव राउत को गिरफ्तार किया था। उसके पास से कथित तौर पर देसी बम बरामद हुए थे। याचिका में दावा किया गया कि तब आव्हाड ने बिना किसी सबूत के बयान दिया कि बमों का इस्तेमाल आंदोलनकारी मराठा कार्यकर्ताओं के खिलाफ किया जाएगा।