अमेरिका में दो छोटे विमान आपस में टकरा गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा बुधवार को टक्सन के मराना रीजनल एयरपोर्ट पर हुआ। रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य जारी है। फिलहाल, इस टक्कर में शामिल विमानों की पहचान और हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। मामले की जांच के लिए फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) की टीमें भी पहुंच गई हैं। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… मस्क बोले- सुनीता विलियम्स को साइंस नहीं बल्कि राजनीति ने अंतरिक्ष में फंसाया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सलाहाकर इलॉन मस्क ने बुधवार को दावा किया कि अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर तकनीकी या वैज्ञानिक कारणों से नहीं बल्कि राजनीतिक कारणों से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं । मस्क ने ट्रम्प के साथ फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में यह दावा किया। मस्क ने कहा- राजनीतिक कारणों से उन्हें वहां छोड़ दिया गया, जो सही नहीं है। 8 दिनों के लिए अंतरिक्ष गई सुनीता विलियम्स 8 महीनों से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसी हैं। 12 फरवरी को सुनीता की वापसी का प्लान फाइनल हो गया है। उन्हें 12 मार्च को धरती पर लाया जाएगा। 12 फरवरी को अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को धरती पर वापस लाने का ऐलान किया। NASA इस मिशन को इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ मिलकर पूरा करेगी। इसके लिए पुराना स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल का इस्तेमाल किया जाएगा। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बंदूकधारियों ने बस के सात यात्रियों को गोली मारी पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बुधवार को कुछ बंदूकधारियों ने बस के पैसेंजर्स को गोली मारी। अटैक में 7 यात्रियों की मौत हो गई। घटना बलूचिस्तान के बरखन इलाके में हुई। बस पंजाब प्रांत के क्वेटा जा रही थी। हमलावरों ने नेशनल हाईवे पर बैरिकेड लगाकर बस को रोका। इसके बाद सभी के ID कार्ड चेक किए। हमलावर सात लोगों को जबरदस्ती उठाकर नजदीक पहाड़ के पास ले गए। इसके बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी। एक अन्य पैसेंजर ने बताया कि हमलावरों की संख्या 10-12 थी और सभी के पास क्लाशिनकोवा बंदूकें थीं। पूरी खबर यहां पढ़ें… अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री बोले- बच्चों को दी जा रही वैक्सीन की जांच करेंगे, पेस्टिसाइड और एंटीडिप्रेसेंट भी स्टडी की जाएगी ट्रम्प सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट केनेडी जूनियर ने कहा है कि वे बच्चों को दी जाने वाली वैक्सीन की जांच करेंगे। इनमें चेचक, पोलियो और कई अन्य गंभीर बीमारियों के लिए दी जाने वाली वैक्सीन शामिल हैं। मंगलवार को अमेरिका के हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विस एजेंसी के हजारों कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम पेस्टिसाइड, फूड, माइक्रोप्लास्टिक, एंटीडिप्रेसेंट और फोन-माइक्रावेव से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव की भी स्टडी करेंगे। केनेडी ने कहा कि हमारा ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ कमीशन वैक्सीन, पेस्टिसाइड और एंटीडिप्रेसेंट को इन्वेस्टिगेट करेगा और ये पता लगाएगा कि क्या इनकी वजह से डायबिटीज और मोटापे जैसी गंभीर बीमारियां तेजी से बढ़ी हैं। इस कमीशन का गठन पिछले हफ्ते केनेडी के स्वास्थ्य मंत्री बनाए जाने के बाद किया गया था। कमीशन के गठन के आदेश पत्र में कहा गया था कि इस कमीशन में कैबिनेट मंत्री और ट्रम्प प्रशासन के अन्य नेताओं को शामिल किया जाएगा। ये कमीशन अगले छह महीने के अंदर बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर स्ट्रैटजी बनाएगा। दक्षिणी लेबनान से पीछे हटी इजराइली सेना, युद्धविराम लागू के 90 दिन बाद फैसला इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने मंगलवार को कहा कि वह आधिकारिक तौर पर दक्षिणी लेबनान से पीछे हट गई है। लेबनान के साथ अस्थायी युद्धविराम लागू होने के 90 दिन बाद सेना पीछे हटी है। इसकी जानकारी IDF अधिकारी टैमी शुर ने X पर एक वीडियो पोस्ट करके दी। उन्होंने बताया कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि लेबनान की सेना संयुक्त राष्ट्र की इंटेरिम फोर्स और अन्य सेनाओं की मदद से उस इलाके में अपनी अथॉरिटी स्थापित कर सके और यहां हिजबुल्ला आतंक न फैला सके। पोप फ्रांसिस के दोनों फेफड़ों में निमोनिया, हालात गंभीर; रोम के अस्पताल में इलाज जारी वेटिकन प्रमुख पोप फ्रांसिस के दोनों फेफड़ों में निमोनिया हो गया है। वेटिकन के मुताबिक, उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई है। 88 साल के कैथलिक चर्च प्रमुख पिछले एक हफ्ते से फेफड़ों के इन्फेक्शन से जूझ रहे हैं। उन्हें शुक्रवार को रोम के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ट्रम्प ने IVF को बढ़ावा देने के लिए आदेश दिए, लोगों तक पहुंच बढ़ाना और लागत कम करना मकसद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को एक कार्यकारी आदेश पर साइन किए।आम अमेरिकी लोगो तक IVF की पहुंच बढ़ाना और लागत कम करना इसका मकसद है। अमेरिका में IVF के एक बार में 10 से 20 लाख का खर्च आता है। कई मामलों में एक से अधिक बार IVF कराने की जरूरत पड़ती है, जिससे ये खर्च काफी बढ़ जाता है। 2021 में अमेरिका में 85 हजार से ज्यादा शिशुओं का जन्म IVF के जरिए हुआ था। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो पर तख्तापलट की कोशिश का आरोप, 2022 में चुनाव हारे थे ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो पर 2022 में चुनावी हार के बाद सत्ता में बने रहने के लिए तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। मंगलवार को प्रोसीक्यूटर जनरल पाउलो गोनेट ने बोलसोनारो और 33 अन्य लोगों आरोप लगाए। आरोप है कि इस प्लान में वर्तमान राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा को जहर देने और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एलेक्जांद्रे डी मोराइश की हत्या करने की साजिश करना शामिल था।