महाकुंभ का आज 23वां दिन है। मंगलवार को भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ सीएम योगी प्रयागराज पहुंचेगे। सीएम का यह 23 दिन में प्रयागराज का 5वां दौरा है। मुख्यमंत्री 5 फरवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी का जायजा लेंगे। हेलीपैड से लेकर अरैल और संगम नोज तक की व्यवस्था को देखेंगे। महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी। अब तक 35 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। वहीं, वसंत पंचमी पर आखिरी अमृत स्नान में 2.33 करोड़ लोगों ने स्नान किया। वहीं, 29 जनवरी को हुई भगदड़ से संबंधित अफवाह फैलाने के आरोप में 8 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। इन लोगों ने अपने X अकाउंट और इंस्टाग्राम आईडी पर वीडियो-फोटो अपलोड किए थे।