मंगलवार का टैरो राशिफल:मिथुन राशि के लोगों को परिवार के साथ रिश्ते बिगड़ने न दें, तुला राशि के लोग अपनी गलतियां सुधारें

मंगलवार, 29 अक्टूबर को मेष राशि के लोग अपने विचारों को सकारात्मक बनाएं। मिथुन राशि के लोगों को परिवार के साथ रिश्ते बिगड़ने न दें। तुला राशि के लोग अपनी गलतियां सुधारेंगे तो नुकसान से बच सकते हैं। टैरो कार्ड रीडर प्रणिता देशमुख से जानिए सभी 12 राशियों के लिए दिन कैसा रह सकता है… मेष – PAGE OF SWORDS अपने विचार पर ध्यान दें। काम से जुड़ी हर एक बात पर गहराई से विचार करें। अनेक आइडियाज मिलने से काम की गति को बढ़ाना संभव होगा। महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय थोड़ी दुविधा हो सकती है। आज का दिन मिश्रित फलदाई साबित होगा। करियर : युवाओं को अपने विचार और अन्य लोगों के विचारों के फर्क को समझते हुए करियर से संबंधित निर्णय लेने होंगे। लव : पार्टनर के साथ भावनात्मक दूरियां हो सकती हैं। हेल्थ : सेहत से संबंधित समस्या आपकी चिंता बढ़ाएगी। सेहत में सुधार करने के लिए जीवनशैली को बदलना होगा। लकी कलर : लाल लकी नंबर : 4 वृषभ – THE HIEROPHANT महत्वपूर्ण लोगों के साथ वक्त बिताने से आपको काम से संबंधित नई जानकारी प्राप्त होगी। इसका उपयोग करते हुए बड़े निर्णय को अमल में लाना संभव हो सकता है। अनुभवी लोगों के साथ वक्त बिताकर नई बातों को सीखने की कोशिश करें। आपको प्राप्त हुए अनुभव के जरिए परिवार की समस्या के साथ व्यक्तिगत समस्या को भी दूर करना संभव होगा। काम से संबंधित बातों में सुधार आएगा, इसका असर आपके व्यक्तित्व पर भी सकारात्मक तरीके से होगा। करियर : उच्च शिक्षा के साथ नौकरी करने पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। शिक्षण लेते समय पैसे कमाने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। लव : परिवार के खिलाफ जाकर विवाह से संबंधित निर्णय लेना गलत साबित हो सकता है। हेल्थ : सेहत में आ रहे बदलाव का असर त्वचा और बालों पर होगा। सेहत के संबंध में जागरूकता रखनी होगी। लकी कलर : सफेद लकी नंबर : 2 मिथुन – TEN OF PENTACLES परिवार के लोगों के साथ किसी वजह से बातचीत बंद हो सकती है। लेकिन आप अपने निर्णय पर टिके रहना पसंद करेंगे। आर्थिक पक्ष को मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। आपको प्राप्त हुए पैसों से संबंधित फायदे की वजह से पूरे परिवार की जीवन शैली में योग्य बदलाव आएगा। बुजुर्ग लोगों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ेंगे। करियर : पारिवारिक व्यापार से जुड़े लोगों को निर्णय लेते समय हर एक पहलू पर ध्यान देना होगा। लव : रिलेशनशिप के लिए अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभाने की कोशिश करें। हेल्थ : बुजुर्ग लोगों को बदलते वातावरण की वजह से सेहत से संबंधित दिक्कत हो सकती है। लकी कलर : ऑरेंज लकी नंबर : 8 कर्क – THE TOWER भावनात्मक तकलीफ दूर हो सकती है। अपने व्यक्तिगत दायरे को बनाए रखते हुए लोगों की मदद करने की कोशिश करें। परिवार के किसी भी व्यक्ति के साथ बातचीत या किसी भी प्रकार का लेन-देन करते समय जरूरत से अधिक व्यक्तिगत जानकारी न दें। करियर : आपके काम पर किसी की नकारात्मक सोच का असर हो सकता है। काम से संबंधित प्रगति की चर्चा बाहरी लोगों से न करें। लव : पार्टनर से हुआ विवाद बड़ा रूप ले सकता है, इस वजह से पारिवारिक वातावरण बिगड़ सकता है। हेल्थ : बदन दर्द की परेशानी बढ़ने की संभावना है। लकी कलर : हरा लकी नंबर : 5 सिंह – FOUR OF CUPS हर एक बात में गहराई से विचार करते हुए निर्णय लेने की कोशिश करें। जिन बातों को आप नजरअंदाज कर रहे हैं, वह आगे चलकर बड़ी समस्या और नुकसान का कारण बन सकती हैं। वर्तमान में जो अवसर मिल रहे हैं, उन पर ध्यान देकर अपनी परिस्थिति में सुधार करें। हर बार अपनी अपेक्षाओं को पूरा करने की जिद में स्वभाव नकारात्मक हो सकता है। करियर : आलस बढ़ेगा। इस कारण तय किए गए काम पूरे न होने से लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। लव : पार्टनर को दिए वचन को ठीक से निभाने की कोशिश करें। हेल्थ : शरीर की बढ़ती गर्मी तकलीफ का कारण होगी। मसालेदार पदार्थों का सेवन न करें। लकी कलर : नीला लकी नंबर : 1 कन्या – JUDGEMENT आपकी योजना के अनुसार काम पूरे होंगे, लेकिन अचानक आ रहे बदलाव के लिए भी खुद को तैयार करना होगा। काम से संबंधित रुकावटों के कारण तनाव बढ़ेगा। किसी भी व्यक्ति से उधार लेने से बचना होगा। जिन लोगों से आप करीब महसूस करते हैं, उनके साथ संबंध न बिगाड़ें। करियर : काम से संबंधित मिल रहे नए अवसर कठिन होंगे, लेकिन इन अवसरों के जरिए कम समय में बड़ा लाभ प्राप्त हो सकता है। लव : आपका निर्णय को परिवार की अनुमति मिल सकती है, इस कारण जल्दी ही विवाह से संबंधित बातों को आगे बढ़ाना संभव हो सकता है। हेल्थ : शरीर पर सूजन बढ़ने की संभावना है। लकी कलर : लाल लकी नंबर : 6 तुला – NINE OF WANDS आप अपनी गलती की चर्चा भले ही न करे, लेकिन लोग आपके काम पर बारीक से ध्यान देते नजर आएंगे। करीबी व्यक्ति आपकी भावनात्मक मदद करेगा। आप अपनी जिद पर अड़े रहेंगे, इस वजह से मदद को समझना कठिन होगा। लोगों के साथ बातचीत करते समय किसी भी व्यक्ति के जीवन पर टिप्पणी न करें, गलत का उपयोग न करें। करियर : काम से संबंधित कोई बड़ी गलती होने की संभावना है, इस कारण काम दोबारा शुरू करना पड़ेगा। लव : पार्टनर से कठिन बातों को सुलझाने में मदद प्राप्त हो सकती है। अपने अहंकार को दूर रखते हुए मदद स्वीकार करें। हेल्थ : शुगर या बीपी से संबंधित तकलीफ बढ़ेगी। लकी कलर : गुलाबी लकी नंबर : 7 वृश्चिक – SIX OF SWORDS जिन बातों में आप बदलाव लाना चाहते हैं, उन पर अमल करने के लिए अपनी इच्छा शक्ति को प्रबल बनाएं। काम से संबंधित बातों में अपेक्षित प्रगति मिलेगी। इसलिए खुद को जरूरी बातों में पारंगत करना होगा और नए स्किल्स अपनाने होंगे। जीवन में आ रही समस्या के कारण आपकी कार्यक्षमता बढ़ेगी। करियर : काम की जगह उच्च पद और बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, इस कारण आपको अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिलेगा। लव : पार्टनर मन के विरुद्ध कुछ बातों में आपका साथ देते नजर आएंगे। उनकी भावनाओं को समझने की कोशिश करें। हेल्थ : बच्चों की सेहत गलत खान-पान के कारण बिगड़ने की संभावना है। लकी कलर : पीला लकी नंबर : 3 धनु – EIGHT OF CUPS पुरानी बातों को जीवन से दूर करना होगा। जिन बातों की वजह से आर्थिक नुकसान हुआ है, ऐसी बातों के बारे में सतर्क रहें। वर्तमान व्यवहार को आगे बढ़ाना आपके लिए आवश्यक होगा। काम की जगह किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद के कारण नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। व्यक्तिगत जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। करियर : काम से जुड़ी नाराजगी दूर होगी और अचानक से बड़ा लाभ मिलने से काम से संबंधित डेडीकेशन बना रहेगा। लव : रिलेशनशिप में सुधार आएगा, लेकिन विवाह से संबंधित बातों की चर्चा फिलहाल न हो, इस बात का ध्यान रखें। हेल्थ : पैर दर्द और पैर पर हो रही सूजन किसी बड़ी समस्या की शुरुआत हो सकती है। सतर्क रहें। लकी कलर : ऑरेंज लकी नंबर : 9 मकर – SEVEN OF PENTACLES नकारात्मकता के कारण आलस रहेगा। आपके पक्ष को समझना कई लोगों को कठिन महसूस हो सकता है। जिन लोगों से केवल आलोचना प्राप्त होती है, ऐसे लोगों के साथ बातचीत बंद करनी होगी। जो निर्णय आप केवल पैसों की कमी के कारण नहीं ले पा रहे हैं, वह जल्दी ही आपके पक्ष में होगा। भविष्य में बड़ा लाभ प्राप्त हो सकता है। करियर : काम से संबंधित प्रसन्नता बनी रहेगी। फिर भी कमाई बढ़ाने पर ध्यान देना होगा। लव : पार्टनर आपकी हर एक बात का ध्यान देंगे। आपको पार्टनर की जरूरतों को समझते हुए एक-दूसरे के साथ के रिश्ते ठीक करने पर ध्यान देने की आवश्यकता है। हेल्थ : कमर दर्द और पीठ से संबंधित दिक्कतें बढ़ सकती हैं। लकी कलर : सफेद लकी नंबर : 4 कुंभ – NINE OF SWORDS प्रयत्न करने के बाद भी रिश्तों में बदलाव न होने से तकलीफ हो सकती है। परिवार के लोगों के साथ सीमित संबंध रखें और पुरानी बातों के बारे में चर्चा करने से बचें। आपकी संगत आपके लिए सही है या गलत, इस बात का अवलोकन जरूर करें। करियर : काम से संबंधित बातों में बार-बार आ रहे बदलाव की वजह से आपको अपनी योजना में भी बदलाव करने की आवश्यकता होगी। लव : पार्टनर की बातों के कारण तकलीफ हो सकती है। हेल्थ : होर्मोन्स से संबंधित तकलीफ का असर नींद पर होगा। लकी कलर : लाल लकी नंबर : 2 मीन – THE CHARIOT संयम के साथ अपनी इच्छा शक्ति बढ़ाने की कोशिश करें। यात्रा से संबंधित अवसर महत्वपूर्ण साबित होंगे। नई जगह जाकर नई बातों को सीखना और लोगों के साथ मुलाकात करना आपके लिए संभव होगा। जिससे आपके ज्ञान का विस्तार होगा। करियर : नकारात्मक विचारों की वजह से आप अपने लिए रुकावट बन रहे है, ऐसे विचारों को दूर करें। लव : पार्टनर की एक-दूसरे के लिए बढ़ रही नाराजगी के कारण परिवार के लोगों की चिंता बढ़ेगी। हेल्थ : सर्दी और कफ की तकलीफ बढेगी। लकी कलर : नीला लकी नंबर : 1