6 अक्टूबर, मंगलवार के सूर्य-चंद्रमा और तिथि, वार, नक्षत्र से मिलकर सिद्धि योग बन रहा है। इस शुभ योग का फायदा मिथुन, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, मकर और मीन राशि वाले लोगों को मिलेगा। सितारों की शुभ स्थिति से इन 7 राशियों को सितारों का साथ मिलेगा। इनकम बढ़ सकती है। जॉब और बिजनेस में कामकाज की तारीफ हो सकती है। आसपास और साथ के लोगों से मदद मिलने के भी योग बन रहे हैं। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक वृष राशि वालों को पूरे दिन संभलकर रहना होगा। इनके अलावा मेष, कर्क, धनु और कुंभ राशि वाले लोगों के लिए मिला-जुला दिन रहेगा।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल
मेष – पॉजिटिव- आज धर्म और अध्यात्म के कार्यों में विशेष रूचि रहेगी। व्यक्तिगत संबंधी किसी भी कार्य को करने से पहले उस पर पूरी रिसर्च करें और उसके सकारात्मक व नकारात्मक पहलुओं पर विचार करके ही उन्हें क्रियान्वित करें।
नेगेटिव- किसी नजदीकी मित्र के साथ गलतफहमी की वजह से संबंधों में खराबी आ सकती है। अगर भूमि संबंधी कोई काम नहीं हो रहा है तो उस पर अधिक लाभ की उम्मीद किए बिना ही उस कार्य को पूरा कर लंे।
व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर तब्दीलियां करने की आवश्यकता है। इससे आपके काम में सुधार आएगा। अगर वास्तु सम्मत नियमों का पालन करेंगे तो और अधिक उचित रहेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों को काम की अधिकतम की वजह से ओवरटाइम करना पड़ सकता है।
लव- प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। और उसकी सुखद अनुभूति आपको अपने कार्य तथा व्यवसाय दोनों में काम करने के लिए एनर्जी प्रदान करेगी।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर तथा डायबिटिक लोग अपना विशेष रुप से ध्यान रखें। उन्हें किसी प्रकार के इंफेक्शन होने की ज्यादा संभावना है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 7
वृष – पॉजिटिव- आजकल आध्यात्मिक क्षेत्र में आपका रुझान आपके स्वभाव को और अधिक सकारात्मक बना रहा है। अपने सभी काम सोच-समझकर तथा शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने की कोशिश करें। आपके विनम्र स्वभाव की वजह से लोग सहज ही आपकी तरफ आकर्षित होंगे।
नेगेटिव- परंतु फिर भी बैठे-बिठाए कोई मुसीबत गले पड़ सकती हैं। जलन की भावना से कोई नजदीकी व्यक्ति ही आपके ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगा सकता है। परंतु निश्चिंत रहें, बाद में सच्चाई का खुलासा हो जाएगा। और आपका मान-सम्मान बना रहेगा।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में भावुकता की बजाय प्रैक्टिकल तरीके से कार्य करें क्योंकि आपके विनम्र और शांतिपूर्ण स्वभाव का लोग गलत फायदा उठा सकते हैं। आज व्यवसाय में हर कदम संयम से रखने का दिन है। जरा सी गलती या चूक का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
लव- पति-पत्नी के संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे तथा घर का वातावरण भी खुशनुमा बना रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु बदलते मौसम का नकारात्मक प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ सकता है इसलिए सावधानी भी बरतनी आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 5
मिथुन – पॉजिटिव- घर में कोई मांगलिक कार्य संबंधी योजना बनेगी तथा मेहमानों की आवभगत में समय व्यतीत होगा। आप उत्साह से परिपूर्ण रहेंगे। तथा व्यक्तिगत समय घर की व्यवस्था बनाए रखने में ही व्यतीत होगा।
नेगेटिव- परंतु खर्चे के मामले में ज्यादा दरियादिली ना रखें अन्यथा बजट बिगड़ने से पछताना भी पड़ सकता है। घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति के स्वास्थ्य में भी गिरावट आने से चिंता रह सकती हैं।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में सहयोगियों तथा कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहेगा। परंतु मशीनरी तथा औजार संबंधी व्यवसाय में आज कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। वर्तमान व्यवसाय के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी दिलचस्पी लेना शुरू करें।
लव- घर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। सभी सदस्य एक दूसरे के साथ समय व्यतीत करके आत्मीयता महसूस करेंगे।
स्वास्थ्य- किसी भी प्रकार के जोखिम भरे कार्य को करने से बचें। चोट लगने की आशंका है।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 6
कर्क – पॉजिटिव- आज दोपहर बाद अप्रत्याशित लाभ की स्थितियां बन रही हैं। अतः समय का भरपूर सदुपयोग करें। आप अपनी सकारात्मक तथा संतुलित सोच द्वारा योजनाबद्ध तरीके से सभी कार्यों को क्रियान्वित करते जाएंगे।
नेगेटिव- किसी मित्र या बाहरी व्यक्ति से पैसे संबंधी लेनदेन करते समय वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं, थोड़ी सी ही सावधानी से सब ठीक से मैनेज हो जाएगा। इनकम के साथ-साथ खर्चों की भी अधिकता रहेगी।
व्यवसाय- शेयर्स तथा स्टॉक मार्केट से जुड़े लोग आज सावधान रहें। बल्कि कुछ समय तक इन कार्यों को स्थगित ही रखेंगे, तो अच्छा है। मीडिया, मार्केटिंग संबंधी आदि व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए नई उपलब्धियां बन रही है।
लव- पति-पत्नी के बीच किसी छोटी सी बात को लेकर गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है। प्रेम संबंधों के प्रति भी अधिक संवेदनशील रहे।
स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम की वजह से कुछ हरारत रह सकती हैं। इसलिए भरपूर आराम लेने की आवश्यकता है।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9
सिंह – पॉजिटिव- आज काम की अधिकता रहेगी परंतु सफलता भी हासिल होगी। इसलिए अधिक उत्साह की वजह से आप थकान भूल जाएंगे। मेहमान नवाजी तथा मौजमस्ती में भी समय व्यतीत होगा। कुल मिलाकर दिनभर व्यस्तता बनी रहेगी।
नेगेटिव- चचेरे भाई-बहनों से किसी प्रकार से भी संबंध खराब होने से बचाएं। क्योंकि इसकी वजह से अकारण ही तनाव हो जाएगा। तथा दूसरों की वजह से आपको कुछ आर्थिक समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं।
व्यवसाय- भाग्य आपके कार्यों में साथ देगा। किसी पर निर्भर रहने की अपेक्षा स्वयं ही अपने कार्यों को क्रियान्वित करें। नौकरी पेशा व्यक्ति आज किसी सरकारी मामले को बहुत ही ध्यान पूर्वक हल करने की कोशिश करें।
लव- दिनभर की व्यस्तता के बावजूद आप परिवार के साथ खुशनुमा समय व्यतीत करेंगे। विवाहेत्तर संबंधों का खुलासा होने की संभावना है अतः इन बातों से दूर ही रहें।
स्वास्थ्य- काम की अधिकता की वजह से थकान व बदन दर्द जैसी शिकायत रहेगी। ऊर्जा वर्धक आहार को अपने भोजन में शामिल करें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3
कन्या – पॉजिटिव- युवा वर्ग को अपनी मेहनत के शुभ परिणाम हासिल होंगे। आज आप अपना समय समाजसेवी संस्थाओं के साथ मदद करने में भी व्यतीत करेंगे। आपकी उपस्थिति जरूरतमंदों को सुकून व आशावादी माहौल देगी।
नेगेटिव- रिश्तों को कायम रखने के लिए समझदारी व धैर्य रखने की आवश्यकता है। क्योंकि भाइयों के साथ किसी प्रकार के मनमुटाव की स्थिति बन रही है। विद्यार्थी वर्ग अपनी पढ़ाई से ध्यान हटाकर मौज मस्ती में समय व्यर्थ ना करें।
व्यवसाय- व्यापार में मार्केटिंग संबंधी कार्यों पर अधिक ध्यान दें तथा अपने संपर्क सूत्रों को बढ़ाएं। आज पेमेंट वगैराह कलेक्ट करने का भी उत्तम समय है। सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्तियों को भी आज उच्च अधिकारियों से शुभ सूचना मिल सकती है।
लव- परिवार के किसी व्यक्ति की उपलब्धि से घर में खुशनुमा वातावरण रहेगा। डिनर तथा मनोरंजन संबंधी कोई यादगार प्रोग्राम बन सकता है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु वर्तमान वातावरण की वजह से कुछ न कुछ आयुर्वेदिक चीजों का सेवन करते रहे।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 8
तुला – पॉजिटिव- परिवार में किसी विवाह योग्य व्यक्ति के लिए अच्छा रिश्ता आने से घर में खुशी का माहौल रहेगा। समय में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। जरूरतमंदों तथा बुजुर्गों की सेवा व देखभाल में भी आपकी रूचि रहेगी।
नेगेटिव- अगर किसी प्रकार की यात्रा की योजना बना रहे हैं तो उसे स्थगित ही रखें। क्योंकि किसी प्रकार के नुकसान होने की आशंका लग रही है। घर में आए किसी रिश्तेदार के साथ व्यर्थ के वाद-विवाद में ना ही उलझे तो अच्छा है।
व्यवसाय- खर्चों के साथ-साथ आय की भी अच्छी स्थिति रहेगी। इसलिए किसी प्रकार की भी चिंता ना करें। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए ट्रांसफर संबंधी ऑर्डर की सूचना मिल सकती है, जिसमें तरक्की भी निश्चित है।
लव- घर में खुशी का माहौल रहेगा। परंतु इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी विपरीत लिंगी मित्र की वजह से संकट में पड़ सकते हैं।
स्वास्थ्य- गैस, बदहजमी की वजह से पेट खराब रहेगा। हल्का और सुपाच्य भोजन ग्रहण करें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8
वृश्चिक – पॉजिटिव- खर्चों की अधिकता रहेगी परंतु यह खर्चे कुछ बेहतरीन और भविष्य संबंधी शुभ योजनाओं के लिए होंगे इसलिए घबराएं नहीं। धर्म-कर्म के मामलों में भी रुचि रहेगी। संतान की किसी एक्टिविटी से स्वयं को गर्वित महसूस करेंगे।
नेगेटिव- अपने शंकालु स्वभाव पर कंट्रोल करने की आवश्यकता है। क्योंकि इस स्वभाव की वजह से आपके कई बनते कार्यों में रुकावट आ जाती हैं। अपनी इच्छा पूर्ति के लिए किसी भी प्रकार का रिस्क लेने की प्रवृत्ति से भी दूर रहें।
व्यवसाय- व्यवसाय में आज अतिरिक्त आय की शुभ स्थितियां बनेंगी। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को अपने मनपसंद स्थान पर ट्रांसफर संबंधी शुभ सूचना मिल सकती है। जिसमें प्रमोशन की भी उम्मीद है।
लव- जीवन साथी के साथ वित्तीय मामलों को लेकर कुछ तकरार रहेगी। लेकिन आप अपनी सूझबूझ द्वारा उसका असर पारिवारिक सुख-शांति पर नहीं आने देंगे।
स्वास्थ्य- घुटनों तथा जोड़ों में दर्द की समस्या बढ़ सकती है। व्यायाम और योग में भी कुछ समय व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 3
धनु – पॉजिटिव- आज धन के आगमन के साथ-साथ खर्चों की भी स्थिति रहेगी। परंतु यह खर्चे पारिवारिक सुख साधनों पर होने की वजह से खुशी ही प्रदान करेंगे। बच्चों की व्यक्तिगत समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना उनके आत्मविश्वास को और अधिक बढ़ाएगा।
नेगेटिव- दिन की शुरुआत में कुछ तनाव की स्थिति रह सकती हैं। परंतु धीरे-धीरे सब सामान्य होता जाएगा। सिर्फ अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना अति आवश्यक है। भाइयों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें।
व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय में अपने कार्यों के प्रति सजग रहें। क्योंकि किसी प्रकार की गलती होने से इंक्वायरी बैठने की आशंका बन रही है। बेहतर होगा कि सभी कार्य अपनी निगरानी में ही पूरे करवाएं।
लव- परिवारिक संबंध खुशनुमा रहेंगे। परंतु घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रह सकती हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। अपने स्वभाव में चिड़चिड़ापन व क्रोध की स्थिति न उत्पन्न होने दें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 9
मकर – पॉजिटिव- परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्रोग्राम बनेगा तथा शांति भी अनुभव होगी। प्रॉपर्टी के लेनदेन संबंधी योजनाएं भी क्रियान्वित हो सकती हैं। कहीं से किसी कीमती उपहार की प्राप्ति भी होगी।
नेगेटिव- किसी नजदीकी रिश्तेदार का दुखद समाचार मिलने से मन कुछ उदास रहेगा। और मन में नकारात्मक विचार भी उठेंगे। तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें। अपने आप को व्यस्त रखें।
व्यवसाय- आज कार्यक्षेत्र में बहुत अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे। परंतु फिर भी आय के मार्ग प्रशस्त रहेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को प्रमोशन संबंधी कोई खुशखबरी मिल सकती हैं।
लव- घर का वातावरण अनुशासन पूर्ण रहेगा। अतः सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त रहेगी। किसी पुराने मित्र के मिलने से मन प्रफुल्लित होगा।
स्वास्थ्य- पैरों में दर्द व सूजन रह सकती है। अपना उचित चेकअप करवाना अति आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6
कुंभ – पॉजिटिव- कुछ समय से आपको ऐसा महसूस हो रहा था कि जैसे भाग्य साथ नहीं दे रहा। परंतु आज परिस्थितियां आपके पक्ष में है। परेशानियों से राहत मिलेगी। कोई पॉलिसी आदि मैच्योर होने के कारण धन संबंधी कुछ योजनाएं भी बनेगी। घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद अवश्य लें।
नेगेटिव- अपने उत्तेजित तथा चिड़चिड़े व्यवहार पर कंट्रोल रखें। क्योंकि भाई-बहन या किसी नजदीकी मित्र के साथ वाद-विवाद की आशंका बन रही है। अपने व्यवहार में लचीलापन लाएं। किसी बात पर ज्यादा जिद करने से कुछ काम उलझ सकते हैं।
व्यवसाय- दिन की शुरुआत में ही अपने महत्वपूर्ण कार्य को निपटाने की कोशिश करें। क्योंकि दोपहर बाद स्थितियां कुछ धीमी हो जाएंगी। सरकारी कार्यों में किसी प्रकार की रुकावटें आ सकती हैं।
लव- पति-पत्नी एक दूसरे के प्रति संवेदनशील व्यवहार रखें। क्योंकि किसी बात से अहम का टकराव हो सकता है।
स्वास्थ्य- थकान व आलस हावी रहेगा। अपनी दिनचर्या व्यवस्थित रखें तथा योगा और व्यायाम पर भी ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5
मीन – पॉजिटिव- व्यवस्था के बावजूद आप अपने लिए तथा परिवार के लिए उचित समय निकालेंगे। कुछ नया करने की उमंग व जोश रहेगा धर्म तथा अध्यात्म में भी रुचि जागृत होगी। विद्यार्थियों के कैरियर संबंधी परीक्षा का सकारात्मक परिणाम मिलने से खुशी का माहौल रहेगा।
नेगेटिव- परंतु बिना बात के ही किसी से ना उलझें। इससे रिश्तों में खटास आ सकती हैं। लॉटरी, जुआ, सट्टा जैसे कार्यों से दूर रहें, क्योंकि अत्यधिक नुकसान होने की आशंका बन रही है। व्यर्थ के कार्यों में धन भी व्यय होगा।
व्यवसाय– व्यापार में अपने ऊपर किसी भी प्रकार का आलस व लापरवाही को हावी ना होने दें। विस्तार संबंधी जो योजना काफी समय से बना रहे थे, आज उस पर कार्य करने का उत्तम समय है। अपने महत्वपूर्ण फैसले तुरंत लें।
लव- पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। किसी विपरीत लिंगी मित्र के अचानक मिलने से पुरानी यादें दोबारा ताजा होंगी।
स्वास्थ्य- ज्यादा मेहनत व परिश्रम की वजह से थकान और स्वास्थ्य में कुछ गिरावट महसूस करेंगे। समय-समय पर उचित आराम भी लेना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 4