लॉकडाउन के दौरान गुड़गांव की तहसीलों में बिना एनओसी रजिस्ट्रियां किए जाने का मामला तूल पकड़ता देखते मंडलायुक्त अशोक सांगवान ने सभी तहसीलों में पिछले दो महीने में हुई रजिस्ट्रियों का रिकॉर्ड तलब किया है। हालांकि इस मामले में कई तहसीलदारों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है, लेकिन फिलहाल प्रदेशभर में रजिस्ट्री घोटाला प्रदेश सरकार के गले की फांस बन गई है। लॉकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार ने राजस्व बटोरने के लिए रजिस्ट्रियां चालू कर दी थी।
लेकिन इस दौरान कुछ तहसीलदारों ने लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए बिना एनओसी के ही करीब 1200 रजिस्ट्रियां कर दी। इस मामले में आरटीआई कार्यकर्ता रमेश यादव ने 20 जून को डीसी से शिकायत कर दी। जिस पर यह पूरा गोलमाल सामने आ गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान सोहना, बादशाहपुर, कादीपुर, हरसरू व गुरुग्राम पांच तहसीलों में कार्यरत तहसीलदारों ने सरकार की सभी आदेशों के ताक पर रखकर अवैध कालोनियों की व हुडा एक्ट सेक्शन 7 के तहत आने वाली कृषि भूमि की बिना एनओसी के ही रजिस्ट्रियां कर दी। हालांकि इस मामले में मंडलायुक्त अशोक सांगवान ने अब रजिस्ट्रियों का रिकॉर्ड तलब किया है। जिससे तहसील स्टाफ में भी खलबली मच गई है।