मंदिर में सोशल डिस्टेसिंग के नियमों को भी पालन नहीं करने पर केस दर्ज

लॉकडाउन के बाद धार्मिंक स्थल सर्शत खोल तो दिए गए लेकिन वहां नियमों का पालन नहीं हो रहा है। शाहदरा इलाके में हनुमान मंदिर में रविवार को भजन कीर्तन हुआ जहां काफी भीड़ जुटी। वहां महिलाएं बिना मास्क पहने एक दूसरे के नजदीक बैठी मिली। इस बारे में मिली जानकारी के बाद पुलिस एक्शन में आई और मंदिर के महंत रामानंद रमते योगी, उनके शिष्य स्वामी जगदीश व निरंजन झा के खिलाफ सरकारी आदेश की अवहेलना करने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।पुलिस ने बताया बाबरपुर मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर में जुटी भीड़ की बाबत रविवार दोपहर तीन बजे सूचना मिली थी।

पुलिस मंदिर पहुंची जहां नियमों की अनदेखी मिली।महिलाएं बिना मास्क लगाए बैठी मिली, जो सोशल डिस्टेसिंग के नियमों को भी पालन नहीं कर रही थीं। इसे लेकर मंदिर के महंत और उनके शिष्यों से भी सवाल जवाब किए गए जो कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सके। लिहाजा, पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today