सोमवार को कारोबार के पहले दिन अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजार बढ़त के साथ खुला है। बीएसई 367.59 अंक ऊपर 37,756.25 पर और निफ्टी 90 अंक ऊपर 11,140.85 के स्तर पर खुला। बाजार में ऑटो और बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी है। इसमें टाटा मोटर्स का शेयर 3 फीसदी और एक्सिस बैंक का शेयर 2 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में बजाज फाइनेंस और अदानी पोर्ट के शेयरों में 3-3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। इसके अलावा सरकारी कंपनी ओएनजीसी का शेयर भी 3 फीसदी की बढ़त साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, गिरने वाले शेयरों में आज आईटी शेयरों पर ज्यादा दबाव है। इसमें टीसीएस और इंफोसिस के शेयरों में क्रमश: 2 और 1 फीसदी की गिरावट है।
बीते सप्ताह लगातार 6 दिनों से बाजार में गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को थमा। बीएसई 835.06 अंक ऊपर 37,388.66 पर और निफ्टी 244.70 अंकों की बढ़त के साथ 11,050.25 पर बंद हुआ था। इसमें ऑटो, आईटी और मेटल स्टॉक्स के शेयरों में शानदार खरीदारी देखने को मिली थी। आईटी स्टॉक्स एचसीएल टेक का शेयर 5 फीसदी और फार्मा शेयर सिप्ला का शेयर भी 5 फीसदी ऊपर बंद हुए थे। शुक्रवार को बाजार में 70 फीसदी में बढ़त देखने को मिला था।
दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
शुक्रवार को ग्लोबल मार्केट में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.34 फीसदी बढ़त के साथ 358.52 अंक ऊपर 27,174.00 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 2.34 फीसदी की उछलकर 11,151.10 के स्तर पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 1.60 फीसदी चढ़कर 51.87 पॉइंट ऊपर 3,298.46 के स्तर पर बंद हुआ था।
जबकि ब्रिटेन के शेयर मार्केट FTSE को छोड़ बाकी अन्य यूरोपियन शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुए थे। इसमें जर्मनी, फ्रांस और रूस के शेयर शामिल हैं। वहीं, एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 7.15 अंक नीचे 3212.27 के स्तर पर बंद हुआ था।

09:26 AM बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से 26 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 4 में गिरावट है। बजाज फाइनेंस का शेयर 3 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

09:15 AM बीएसई 367.59 अंक ऊपर 37,756.25 पर और निफ्टी 90 अंक ऊपर 11,140.85 के स्तर पर खुला।
शुक्रवार को दुनियाभर के शेयर बाजारों का हाल
