मदनपुर खादर इलाके में पकड़ा गया सेठ गैंग का सदस्य, छह केस सुलझे

साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक पुलिस ने गुजरात से ताल्लुक रखने वाले सेठ गैंग का पर्दाफाश किया है। फिलहाल पुलिस के हाथ अभी इस गैंग का एक सदस्य लगा है, जिसकी पहचान तरुण नथानी (31) के तौर पर हुई। पुलिस ने इसकी निशानदेही पर छह लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं। इस गैंग के सदस्य गुजरात और दिल्ली एनसीआर में महंगी गाड़ियां चुराते थे। इसके बाद गाड़ी के नंबर से छेड़छाड़ कर वे उसे बेच देते थे।

डीसीपी आरपी मीणा ने बताया 8 जुलाई को मदनपुर खादर मथुरा रोड़ पर शाम के वक्त चेकिंग हो रही थी। बदरपुर की ओर से आई फॉरच्यूनर को देख पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। चालक ने गाड़ी रोकने के बजाए भगाने की कोशिश की। जहां पुलिस ने बैरिकेड लगा उसे रोकने में कामयाबी पाई। यह कार चोरी की थी।

आरोपी ने पूछताछ में बताया पहले वह सेकेंड हैंड कार का बिजनेस करता था। लेकिन उसे इस काम में कोई फायदा नहीं हुआ। जल्दी रुपए कमाने के लिए उसने कार चोरी करने की ठान ली। जिसके लिए वड़ोदरा गुजरात में सेठ नाम से एक गैंग भी बना लिया। इसके बाद वे दिल्ली एनसीआर आकर लग्जरी गाड़ियां चुराने लगे, जिनके इंजन और चेसिस नंबर को बदलकर बाद में वे उन्हें गुजरात में बेच दिया करते थे। यह गिरोह पिछले साल अक्टूबर सफदरजंग एक्लेव इलाके से फॉरच्यूनर गाड़ी चोरी की थी। नवम्बर माह में ग्रीन पार्क से भी फॉरच्यूनर कार चोरी की थी। इस साल मार्च में इनोवा कार किंग्सवे कैम्प से और पिछले साल दिसम्बर में क्रेटा कार कालकाजी एरिया से चोरी की थी।

पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर मुखर्जी नगर से चोरी की गई इनोवा कार उसके गुजरात स्थित घर से बरामद की। बाकी दिल्ली से चोरी हुई गाड़ियां गुजरात पुलिस ने अपने कब्जे में ले रखी हैं, जिन्हें जल्दी दिल्ली लाया जाएगा। आरोपी तरुण नौंवी कक्षा तक पढ़ा है। वह नशे का आदि है। उसके पास कोई जॉब नहीं थी, जिस वजह से उसने कार चुराने का धंधा शुरु कर दिया। इस पर वाहन चोरी और एक्साइज एक्ट के चार केस दर्ज मिले हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today