मदन मोहन मालवीय अस्पताल में नवजात बच्चे को ऑक्सीजन नहीं मिलने के चलते उसकी मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल की एक नर्स को काफी देर तक बंधक बनाए रखा। मामला गुरुवार शाम से शुरु हुआ और देर रात के बाद बंधक नर्स को छुड़ाया गया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण बच्चे की जान गई है।
गर्भवती महिला ने मदन मोहन मालवीय अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। बच्चे को तुरंत ऑक्सीजन की जरूरत थी। अस्पताल में बच्चों के लिए आईसीयू नहीं है, जिसके कारण बच्चे को एंबुलेंस द्वारा सफदरजंग अस्पताल भेजा गया। लेकिन बच्चे की हालत इतनी नाजुक थी कि हॉस्पिटल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।