देशभर में गर्मी का दौर जारी है। रविवार को 44.6 डिग्री के साथ महाराष्ट्र का चंद्रपुर जिला देश में सबसे गर्म रहा। राजस्थान में लगातार दूसरे दिन रविवार को तापमान में गिरावट देखने को मिली, लेकिन आने वाले 2 दिन तक हीटवेव का अनुमान है। मध्य प्रदेश के सीधी में रविवार को पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया, जबकि 40 शहर ऐसे रहे, जहां तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक रहा। जबकि असम, मेघालय, मिजोरम अरुणाचल प्रदेश में तेज बारिश हुई।मौसम विभाग ने सोमवार को 23 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल समेत देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी आंधी-तूफान आने की आशंका है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। जम्मू-कश्मीर के रामबन में रविवार को बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई। करीब 200 घरों को नुकसान पहुंचा। इसके अलावा उधमपुर में नेशनल हाईवे 44 बंद हो गया। कश्मीर घाटी के स्कूल एक दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि जम्मू-कश्मीर में आज भी इसी तरह का मौसम रह सकता है। राज्यों से मौसम की तस्वीरें… राज्यों के मौसम का हाल… राजस्थान में दो दिन हीटवेव का अलर्ट; चूरू रहा प्रदेश का सबसे गर्म शहर राजस्थान में लगातार दूसरे दिन रविवार को तापमान में गिरावट देखने को मिली। ऐसे में लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली। इधर, 23 अप्रैल को जैसलमेर, बाड़मेर, बूंदी और कोटा में हीट वेव का अलर्ट है। चूरू प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। यहां का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मध्य प्रदेशः 23 शहर सबसे गर्म, पारा 40 डिग्री पार; पूर्वी हिस्से के शहरों में गर्मी बढ़ी भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल के साथ मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से के शहरों में भी गर्मी बढ़ गई है। रविवार को सीधी में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया, जबकि 40 शहर ऐसे रहे, जहां तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक रहा। यहां दिन के साथ रातें भी गर्म हो गई हैं। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणाः आज साफ रहेगा मौसम; तापमान में होगी बढ़ोतरी, सिरसा सबसे गर्म जिला रहा हरियाणा में आज मौसम साफ रहेगा। वहीं आगामी दिनों में मौसम खुश्क रहने की संभावना है। जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। हालांकि पिछले दिनों प्रदेश में मौसम परिवर्तनशील रहा। जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में बारिश भी हुई। पूरी खबर पढ़ें… पंजाबः गर्मी बढ़ेगी; 2 दिनों में तीन डिग्री तक बढ़ेगा पारा कुछ दिन से एक्टिव पश्चिम विक्षोभ का असर अब खत्म हो गया है। अब तापमान दोबारा से बढ़ना शुरू हो गया है। बीती शाम तापमान में हल्की 0.6 डिग्री की बढ़ौतरी देखने को मिली है। लेकिन आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा। पूरी खबर पढ़ें… हिमाचल: किन्नौर-लाहौल स्पीति में हल्की बर्फबारी, भरमौर का तापमान 8.6 डिग्री गिरा हिमाचल में बीती रात को भारी बारिश, ओलावृष्टि और तूफान का रेड अलर्ट जारी गया था। मगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी गलत साबित हुई। वहीं किन्नौर और लाहौल स्पीति जिला की अधिक ऊंची चोटियों पर रात में ताजा व हल्का हिमपात जरूर हुआ। शिमला में सुबह के वक्त हल्की बूंदाबांदी हुई। पूरी खबर पढ़ें…