पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कोलकाता में कहा, ‘भाजपा ने दिल्ली और महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव फर्जी वोट के जरिए जीता। इसमें चुनाव आयोग ने मदद की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने EC की मदद से फर्जी वोटरों को वोटर लिस्ट में शामिल किया।’ ममता ने यह बात पार्टी कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग में कही। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वोटर लिस्ट सही करने और फर्जी वोटर हटाने को लेकर EC ऑफिस के सामने धरना दूंगी। उन्होंने कहा- अगर मैं 26 दिन की भूख हड़ताल कर सकती हूं, तो EC के खिलाफ भी आंदोलन शुरू कर सकती हूं।’ दरअसल, वे 2006 में भूमि अधिग्रहण के विरोध में की गई 26 दिन भूख हड़ताल का हवाला दे रही थीं। भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा- मैं TMC का वफादार सिपाही ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस (TMC) महासचिव अभिषेक बनर्जी ने उनके भाजपा में शामिल होने की खबरों को अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि मैं TMC का वफादार सिपाही हूं और ममता बनर्जी मेरी नेता हैं। जो लोग कह रहे हैं कि मैं भाजपा में शामिल हो रहा हूं, वे झूठ फैला रहे हैं। सिर कटने पर भी मैं ममता बनर्जी जिंदाबाद कहूंगा। भाजपा ने दिल्ली में 27 साल बाद सरकार बनाई भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 27 साल बाद सरकार बनाई है। हालिया विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 48 और आम आदमी पार्टी (AAP) ने 22 सीटें जीती थीं। वहीं, कांग्रेस पिछले दो चुनावों की तरह अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी।