सुरेश रैना निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल के मौजूदा सीजन से हट चुके हैं। रैना चेन्नई सुपर किंग्स के अहम खिलाड़ी रहे हैं। फ्रेंचाइजी रैना की जगह इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज डेविड मलान को शामिल कर सकती है। मलान मौजूदा समय में टी-20 इंटरनेशनल में नंबर-1 बल्लेबाज हैं।
मलान इंग्लैंड के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं। रैना भी चेन्नई के लिए नंबर 3 या 4 पर खेलते थे। ऐसे में रैना के रिप्लेसमेंट के तौर पर डेविड मलान मौजूदा समय में चेन्नई के लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं।
मलान ने 16 टी-20 में 682 रन बनाए
टीम के सूत्रों ने कहा कि ये सिर्फ चर्चाएं हैं। कुछ भी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। मलान ने 16 टी-20 मैचों में एक शतक के साथ 48.71 के औसत से 682 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मलान ने 3 मैच में 129 रन बनाए थे। मलान के इस सीजन में बिग बैश लीग में भी खेलने की संभावना है।
आईपीएल के मुकाबले 19 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। पहला मैच चेन्नई और मुंबई के ही बीच होना है। इस बीच, चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने शुक्रवार से टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू की। चाहर कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। टीम और बीसीसीआई की अनुमति के बाद ही वे उतरे। दो निगेटिव टेस्ट के बाद ही वे टीम में शामिल हो सकते थे।