महाकुंभ में अब तक 34 करोड़ ने डुबकी लगाई:हेलिकॉप्टर से भीड़ और सुरक्षा की मॉनिटरिंग; प्रयागराज में 4 फरवरी तक वाहनों की एंट्री बंद

महाकुंभ का आज 21वां दिन है। दोपहर 2 बजे तक 97 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 34.57 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। भीड़ और सुरक्षा की निगरानी हेलिकॉप्टर से की जा रही है। बसंत पंचमी स्नान को देखते हुए 2 से 4 फरवरी तक प्रयागराज शहर और मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं। मेले में पुलिस और साधु की झड़प का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पुलिस साधुओं की गाड़ी बैरियर पर रोक रही है, लेकिन वे जबर्दस्ती अंदर घुसना चाह रहे हैं। एक साधु ने बैरिकेड गिरा दिया, इसके बाद उसकी पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक हुई। 4 फरवरी तक नई गाइडलाइन महाकुंभ से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाइए…