महाकुंभ में शनिवार को फिर आग लगी है। एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर रवाना हुईं। मेले में जबरदस्त भीड़ के चलते गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में कठिनाई हो रही है। कई टेंट आग में जल गए हैं। फायरकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं। भीड़ को मौके से हटाया गया है। आज वीकेंड पर जबरदस्त भीड़ है। प्रशासन ने आज और कल दो दिन मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री रोक दी है। साथ ही सभी तरह के पास भी रद्द कर दिए हैं। आज और कल दो दिन के लिए संगम रेलवे स्टेशन भी बंद रखा गया है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन भी संगम से 10–12 किमी पहले बनाई गई पार्किंग में रोके जा रहे हैं। यहां से शटल बस की व्यवस्था की गई है। आगे के रास्ते पैदल चल रहे श्रद्धालुओं से भरे हैं। ऐसे में शटल बस अगर जा भी रही है तो जाम में रेंग रही है। ट्रेन से जा रहे हैं तो स्टेशन से लोगों को पैदल जाना पड़ रहा है। पार्किंग और स्टेशन से करीब 10 से 15 किमी की दूरी लोगों को पैदल तय करनी पड़ रही है। महाकुंभ की पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…