महाकुंभ में माघ पूर्णिमा पर स्नान शुरू:संगम में लाखों श्रद्धालु डुबकी लगा रहे, वाहनों की नो-एंट्री; 8 बजे हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा

महाकुंभ में माघ पूर्णिमा पर स्नान शुरू हो गया है। संगम पर लाखों लोग स्नान कर रहे हैं। हर तरफ लोग ही लोग दिखाई पड़ रहे हैं। श्रद्धालु की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। कोई 10 तो कोई 15 किलोमीटर चलकर संगम पहुंच रहा है। सुबह 8 बजे श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जाएंगे। प्रशासन का अनुमान है कि आज 2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे। 13 जनवरी से अब तक करीब 46 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ का आज 31वां दिन है। माघ पूर्णिमा के स्नान को लेकर प्रयागराज में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। आज मेले में कोई भी वाहन नहीं चलेगा। माघ पूर्णिमा के स्नान से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…