महाकुंभ का आज 26वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 40 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अभी मेला 19 दिन और चलेगा। सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में करीब 45 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान करेंगे। आज गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल, झारखंड के पूर्व सीएम रघुबर दास, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह महाकुंभ आएंगे। मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला, MP के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा कुछ और मंत्रियों के साथ प्रयागराज पहुंचेंगे। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, राज्यसभा सांसद और उपनेता शिवसेना प्रियंका चतुर्वेदी भी संगम में डुबकी लगाएंगी। प्रयागराज के बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया, 7 से 12 फरवरी तक 8वीं तक स्कूल बंद रहेंगे। क्लासेज ऑनलाइन चलेंगी। शिक्षकों को स्कूल जाना होगा। महाकुंभ से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए–