महाराष्ट्र सरकार की शूटिंग गाइडलाइन से खफा हैं 75 साल की सुरेखा सीकरी, बोलीं- ये पूरी तरह गलत और मेरे आत्मनिर्भर बनने के अधिकार का उल्लंघन है

टीवी शो बालिका वधु में दादी सा के रोल निभाने वाली सुरेखा सीकरी ने महाराष्ट्र सरकार की शूटिंग गाइडलाइन से खफा हैं। सुरेखा ने कहा है कि ये पूरी तरह गलत है। ऐसा करना मेरे आत्मनिर्भर होने के अधिकार का उल्लंघन है। मेरी तबीयत ठीक है और मुझे बाहर जाकर शूटिंग करने में कोई दिक्कत नहीं है। गौरतलब है कि सुरेखा सीकरी 75 साल की हैं। जबकि कोरोनावायरस महामारी के कारण शासन ने 65 साल से अधिक उम्र के कलाकारों को शूटिंग सेट पर जाने से प्रतिबंधित कर दिया है।

इस तरह मैं आत्मनिर्भर कैसे बन सकती हूं- सुरेखा

स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में सुरेखा ने अपने मन की बात साझा की। वे कहती हैं- यह एकदम गलत निर्णय है। उन्होंने इस बारे में प्रैक्टिकली एक बार भी नहीं सोचा। जब से यह लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से कई महीने बीत गए जब मैं काम नहीं कर पाई। इसके कारण ही न तो मैं अपने लिए और न ही परिवार के लिए कोई पैसा कमा सकी। इसका नतीजा ये हुआ कि मेरी सभी शूटिंग पर पूरी तरह रोक लग गई है। मेरे पास कई ऑफर्स और लोग हैं जो मेरे साथ काम करना चाहते हैं, लेकिन मैं उनको न तो टाइम दे सकी और न ही कोई कन्फर्मेशन ही कर पाई।

2018 में हुआ था ब्रेन स्ट्रोक

नवम्बर 2018 में बधाई हो की शूटिंग के दौरान सुरेखा सीकरी को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। अब वे पूरी तरह से ठीक हैं और महामारी के बावजूद भी बाहर जाकर काम करने तैयार हैं। सुरेखा कहती हैं- मैं अपने स्तर पर खड़े रहना चाहती हूं, लेकिन ये नियम मुझे आत्मनिर्भर बनने नहीं दे रहा है। इसने मेरे आत्मनिर्भर बनने के सारे प्रयासों को विफल कर दिया है। ये मेरे काम करने और परिवार की मदद करने के अधिकार का उल्लंघन कर रहा है। मेरी तबीयत पूरी तरह से ठीक है और मुझे बाहर जाकर काम करने में कोई परेशानी नहीं है।

इम्पा ने लगाई है याचिका

इससे पहले 65 की उम्र के कलाकारों पर से प्रतिबंध हटाने इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन (IMPPA) ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट में अपील की है। IMPPA ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार ने 65 साल से ऊपर के लोगों पर शूटिंग या उससे जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने पर बैन लगा दिया है। इसे खत्म किया जाए, क्योंकि यह उनकी कमाई का इकलौता जरिया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फोटो वीडियो सोशल मीडिया से साभार