महाशिवरात्रि पर 12 ज्योतिर्लिंग समेत सभी शिव मंदिरों में भीड़:3-3 km तक लाइन लगी; महाकाल मंदिर 44 घंटे, काशी विश्वनाथ 69 घंटे खुला रहेगा

देशभर में बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर (महाकाल मंदिर) के पट मंगलवार रात 2.30 बजे खुले। सुबह 4 बजे मंगला आरती की गई। अगले 44 घंटे तक भक्त बिना अनुमति के भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर मंगला आरती के बाद सुबह 3.30 बजे से श्रद्धालुओं के लिए लगातार 69 घंटे के लिए खोला गया है। चारों पहर की आरती के दौरान भी श्री काशी विश्वनाथ महादेव का झांकी दर्शन चलता रहेगा। सप्तऋषि और श्रृंगार आरती नहीं होगी। गुजरात में प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ महादेव मंदिर आज सुबह 4 बजे से लगातार 42 घंटे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला है। वहीं झारखंड के देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ मंदिर में 2 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। यहां सुबह से भी भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है। तमिलनाडु के कोयंबटूर में सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा योग सेंटर पर महाशिवरात्रि को लेकर खास तैयारी की गई है। यहां शाम को भव्य कार्यक्रम होगा। इसमें विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी शामिल होंगे। महाशिवरात्रि पर प्रमुख ज्योतिर्लिंगों की खबरें पढ़ें… उत्तर प्रदेश: काशी में 10 हजार नागा साधु गदा और तलवार लहराते निकले, दर्शन के लिए 2 लाख लोगों की 3km लंबी कतार​​​​​​​ मध्य प्रदेश: महाकाल को सोने के त्रिपुंड से सजाया जाएगा, सत्पधान्य का मुखौटा पहनेंगे; ओंकारेश्वर में संतों ने शोभायात्रा निकाली झारखंड: बैद्यनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, बम भोले के जयकारे से गूंजा मंदिर परिसर, शाम में निकलेगी भव्य शिव बारात​​​​​​​ राजस्थान: शिवालयों में बम-बम भोले की गूंज:जयपुर के ताड़केश्वर महादेव मंदिर में 4 प्रहर की पूजा, 2-2 किमी लंबी लाइन लगी छत्तीसगढ़: रायपुर में हटकेश्वर महादेव का अर्धनारीश्वर स्वरूप में श्रृंगार:सुरेश्वर महादेव चौक पर लगेगा 21 फीट ऊंचा त्रिशूल​​​​​​​ हरियाणा: हिसार के 5 हजार साल पुराने मंदिर में भीड़, CM सैनी ने दिल्ली में पूजा की; पंजाबी सिंगर अफसाना खान ने जलाभिषेक किया