महिंद्रा जुलाई महीने में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए एसयूवी लाइन-अप पर डिस्काउंट और बेनेफिट्स ऑफर कर रही है। लॉकडाउन के बाद लगभग सभी डीलरशिप में दोबारा कामकाज शुरू हो चुका है, ऐसे में कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने मॉडलों पर 3.05 लाख रुपए कर का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, हालांकि वास्तविक बेनेफिट मॉडल और वैरिएंट के आधार पर अलग-अलग हैं। आइए जानते हैं महिंद्रा कौनसी एसयूवी पर कितना डिस्काउंट दे रही है….
1. महिंद्रा अल्टुरस G4, 3.05 लाख रुपए तक का बेनेफिट

महिंद्रा की बड़ी 7-सीटर फ्लैगशिप एसयूवी अल्टुरस G4 कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है और इसकी कीमत इसके मुख्य प्रतिद्वंद्वियों जैसे टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से कम है। जुलाई के लिए यह एसयूवी पर 3.05 लाख रुपए तक का बेनेफिट दिया जा रहा है, जिसमें 2.4 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट और 50,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
जब बीएस 6 महिंद्रा अल्टुरस G4 के लिए कीमतों की घोषणा की गई थी, तो यह केवल फोर-व्हील ड्राइव वैरिएंट में उपलब्ध थी। अब ग्राहकों के पास इसका अधिक किफायती टू-व्हील ड्राइव वैरिएंट का विकल्प भी उपलब्ध है।
2. महिंद्रा XUV300, 65 हजार रुपए तक का बेनेफिट

पिछले साल के अंत में 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट को अपग्रेड किए जाने के बाद महिंद्रा XUV300 (सब-फोर मीटर एसयूवी) बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स को फॉलो करने वाली पहली मॉडल थी। XUV300 एक दमदार पैकेज के साथ आती है, जिसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन और विभिन्न प्रकार के इक्विपमेंट्स हैं, जो सभी वैरिएंट में उपलब्ध हैं हालांकि हाई वैरिएंट थोड़ा महंगा है। जबकि दोनों इंजनों पर 6-स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड मिलता है, हालांकि डीजल इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है।
XUV300 डीजल मॉडल 42,500 रुपए तक का बेनेफिट दिया जा रहा है, जिसमें 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। वैरिएंट के हिसाब से पेट्रोल मॉडल पर 65,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
3. महिंद्रा KUV100 NXT, 62 हजार रुपए तक का बेनेफिट

महिंद्रा का एंट्री-लेवल मॉडल अपने अनोखे 6-सीटर कॉन्फ़िगरेशन की बदौलत भीड़ से अलग है। यह अब पूरी तरह से बीएस 6 कंप्लेंट पेट्रोल इंजन के साथ अवेलेबल है, KUV पर 33,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट मिल सकता है। अपने पुराने व्हीकल बदलने पर खरीदारों को एक्सचेंज बोनस के रूप में 20,000 रुपए का अतिरिक्त ऑफर दिया जा रहा है।
4. महिंद्रा XUV500, 39 हजार रुपए तक का बेनेफिट

महिंद्रा XUV500 भी BS6 इंजन के साथ उपलब्ध है, लेकिन इसकी लाइनअप में काफी फेरबदल किया गया है। एसयूवी अब केवल महिंद्रा के 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन और एक मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील ड्राइव वाले वैरिएंट लाइन-अप से हटा दिए गए हैं। एसयूवी पर ग्राहकों को 39,000 रुपए तक का बेनेफिट दिया जा रहा है।
5. महिंद्रा स्कोर्पियो, 30 हजार रुपए तक का बेनेफिट

XUV500 के साथ स्कॉर्पियो लाइन-अप को भी बीएस 6 कंप्लेंट होने के साथ बदल दिया गया है। पुराना 2.5-लीटर डीजल अब उपलब्ध नहीं है और 2.2-लीटर डीजल अब सिंगल स्टेट में उपलब्ध है और फोर-व्हील ड्राइव ऑप्शन में भी नहीं है। स्कॉर्पियो पर ग्राहकों को 30,000 रुपए तक का बेनेफिट ऑफर किया जा रहा है। अगले साला तक एक नया मॉडल आने की भी उम्मीद है।
6. महिंद्रा बोलेरो, 13500 रुपए तक का बेनेफिट

बोलेरो महिंद्रा के पुराने मॉडल में से एक है, जो लंबे समय से बाजार में अपनी जगह बनाए हुए हैं। इसे भी बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड कर दिया गया है। अब केवल सब-फोर-मीटर फॉर्म में उपलब्ध है, बोलेरो 1.5 लीटर mHawk75 डीजल इंजन के साथ आती है। इसमें 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं। बीएस 6 बोलेरो पर इस महीने 13,500 रुपए तक का बेनेफिट दिए जा रहा है।
Disclaimer: छूट शहर दर शहर अलग और स्टॉक की उपलब्धता के अधीन होती है। कृपया सटीक छूट के आंकड़ों के लिए अपने स्थानीय डीलर से संपर्क करें।