मणिपुरी पुलिस में एक हेड कांस्टेबल है तो वहीं उसका पति वाहन चुराने वाले गैंग का हिस्सा है। पुलिस ने इसी गैंग का पर्दाफाश कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से फॉरच्यूनर, क्रेटा समेत दस लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं। महिला हेड कांस्टेबल का पति खुद मणिपुर विलेज डिफेंस फोर्स के साथ काम कर चुका है। इस गैंग के तार दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता समेत कई शहरों तक फैले हुए थे।
ये लोग चोरी करने के लिए फ्लाइट से जाते और फिर वहां से चुराई गई लग्जरी गाडियों से वापस लौटते थे। आरोपियों की पहचान इम्फाल निवास मोहम्मद हबीबुर रहमान उर्फ मुजीबुर रहमान, कोलकाता निवासी सागर रॉय और आगरा निवासी राजीव शर्मा उर्फ राजू शर्मा के तौर पर हुई। पुलिस ने बताया इनमें आरोपी मोहम्मद हबीबुर रहमान की पत्नी मणिपुर पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। जबकि एक समय में वह खुद एक गांव में डिफेंस फोर्स में था।
यह गैंग इंश्योरेंस कंपनी से सांठगांठ कर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों की जानकारी हासिल कर लेते थे। फिर उन्हीं गाडियों के रजिस्ट्रेशन और चेसिस नंबर पर चुराई गई गाड़ी को नयी पहचान दे देते। सबसे पहले इस गैंग का काम चुराई गई कार की नंबर प्लेट बदलने का होता था। आरोपी जिस शहर में भी गाड़ी चुराते वहां फ्लाइट से जाते थे और फिर वापस चोरी की गाड़ी से लौटते।