मां दंतेश्वरी के दर्शन कर बस्तर-पंडुम में शामिल होंगे शाह:बस्तरिया ड्रिंक्स-फूड्स का चखेंगे स्वाद, जवानों-नक्सल प्रभावित गांव के सरपंचों से मिल सकते हैं

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। आज सुबह 11 बजे रायपुर एयरपोर्ट से वे जगदलपुर जाएंगे। सबसे पहले बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे। इसके बाद बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां लंच में बस्तर के देसी फूड्स चखेंगे। इसके अलावा सरेंडर नक्सली और नक्सलियों का एनकाउंटर करने वाले जवानों से भी मुलाकात कर सकते हैं। चर्चा है कि नक्सल प्रभावित गांव के सरपंचों से भी शाह मुलाकात कर गांव के हालात जानेंगे। शाह नई सरेंडर नीति को लेकर दंतेवाड़ा के मंच से नई घोषणा भी कर सकते हैं। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री शुक्रवार शाम को रायपुर पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर सीएम साय ने उनका स्वागत किया था। बस्तरिया अंदाज में होगा शाह का स्वागत अमित शाह पुलिस लाइन कार्ली हेलीपेड पहुंचेंगे। यहां से 4 किमी सड़क मार्ग से होते हुए सबसे पहले मां दंतेश्वरी मंदिर जाएंगे। देवी के दर्शन करने के बाद वे सीधे हाई स्कूल मैदान में आयोजित बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे। यहां अमित शाह का देसी और बस्तरिया अंदाज में स्वागत किया जाएगा। बस्तर पंडुम में लगाए गए फूड स्टॉल, क्राफ्ट, चित्रकला समेत अन्य आदिवासी संस्कृति की झलक देखेंगे। बस्तर के पारंपरिक वाद्ययंत्रों की भी प्रस्तुति होगी उसे भी देखेंगे। शाह की सुरक्षा में करीब 3 हजार जवान तैनात शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस लाइन कार्ली से लेकर मंदिर और सभा स्थल समेत आस-पास के इलाके में करीब 2 से 3 हजार जवानों को तैनात किया गया है। डॉग स्क्वायड की टीम भी सर्च कर रही है। वहीं बाहर से आने-जाने वाली वाहनों की चेकिंग की जा रही है। कार्यक्रम स्थल से लेकर, बाहर सड़क तक करीब 150 से ज्यादा CCTC कैमरे लगाए गए हैं। हर एक मूवमेंट की निगरानी रखी जा रही है। वीआईपी पार्किंग की सुविधा, चेक पोस्ट बनाए गए शाह के दंतेवाड़ा दौरे के लिए रूट चार्ट जारी कर दिया गया है। सभा स्थल पर आने वाले लोग गायत्री मंदिर चौक से होते हुए अस्पताल रोड की तरफ आएंगे। कुछ दूरी पर पहली बैरिकेडिंग मिलेगी। जहां वाहन पार्क किए जाएंगे। वहां से थोड़ी दूर पर वीआईपी पार्किंग की सुविधा है। यहां भी चेक पोस्ट बनाया गया है। यहां से पैदल मंच तक जा सकेंगे। शाह भी इसी रास्ते से मंच तक पहुंचेंगे। इस पूरे रूट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। रायपुर में होगी बैठक अमित शाह आज शाम तक बस्तर से रायपुर वापस लौटेंगे। इसके बाद नवा रायपुर के रिसॉर्ट में बैठक लेंगे। इस बैठक में सीएम साय और प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा शामिल होंगे। एंटी नक्सल ऑपरेशन से जुड़े पुलिस, CRPF और BSF जैसे सेंट्रल फोर्स के कमांडर भी इस बैठक में मौजूद होंगे। सरकार अब तक के नक्सल ऑपरेशन का ब्योरा शाह को देगी। इस बैठक में प्रदेश में लागू की गई नई नक्सल नीति के बारे में भी गृहमंत्री को बताया जाएगा। तस्वीरों में देखिए शाह का छत्तीसगढ़ दौरा