माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए आखिरी तारीख बढ़ी, अब 11 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब स्टूडेंट्स 11 अगस्त तक एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 31 जुलाई तय की गई थी। लेकिन, कोरोना के कारण बने हालात के बाद यूनिवर्सिटी ने यह फैसला लिया।

ऑनलाइन करें अप्लाय

मीडिया और आईटी के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स अब यूनिवर्सिटी के भोपाल, रीवा एवं खंडवा परिसर में एडमिशन के लिए अब 11 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया कर सकते हैं। एडमिशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

इन कोर्सेस के लिए करें अप्लाय

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में मीडिया, कम्प्यूटर, आईटी और प्रबंधन के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल के पाठ्यक्रम संचालित होते हैं।

मीडिया के मुख्य पीजी कोर्सेस

एमए (पत्रकारिता), एमए (डिजिटल जर्नलिज्म), एमए-एपीआर (विज्ञापन एवं जनसंपर्क), एमए-बीजे (ब्राडकास्ट पत्रकारिता), एमए-एमसी (जनसंचार), एमएससी-ईएम (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), एमएससी-एमआर (मीडिया शोध), एमएससी-एफपी (फिल्म प्रोडक्शन), एमएससी-एनएम (नवीन मीडिया)। विश्वविद्यालय में मीडिया प्रबंधन का स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एमबीए (मीडिया बिजनेस मैनेजमेंट) है। एमफिल (मीडिया अध्ययन) में भी प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित हैं।

पत्रकारिता में यूजी पाठ्यक्रम

बीए-एमसी (जनसंचार), बीएससी-ईएम (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), बीएससी-एमएम (मल्टी मीडिया), बीबीए-ई-कॉमर्स, बीए-जर्नलिज्म एंड क्रिएटिव राइटिंग, बीटेक-प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग। इस वर्ष बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंसेज में भी प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित हैं।

कम्प्यूटर एवं आईटी के पाठ्यक्रम

विश्वविद्यालय की पहचान मीडिया पाठ्यक्रमों के साथ ही कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में भी है। विश्वविद्यालय की ओर से बीसीए, एमसीए के साथ-साथ एमएससी-इंफोर्मेशन एंड सायबर सिक्युरिटी जैसे नवीनतम विद्या के पाठ्यक्रम भी संचालित किए जा रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


MCU Admissionb 2020| Last date for admission in Makhanlal Chaturvedi University is extended, now applications will be available till August 11