माघ मास की पूर्णिमा 12 फरवरी को:माघी पूर्णिमा पर प्रयागराज में स्नान करने और पितरों के लिए तर्पण-श्राद्ध कर्म करने की परंपरा

बुधवार, 12 फरवरी को माघ मास की अंतिम तिथि पूर्णिमा है। धर्म के नजरिए से इस तिथि का महत्व काफी अधिक है। अभी प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है और माघी पूर्णिमा पर प्रयागराज में स्नान के लिए करोड़ों भक्त पहुंचेंगे। माघी पूर्णिमा पर गंगा, यमुना, नर्मदा, शिप्रा, प्रयागराज में स्नान करने की और पितरों के लिए तर्पण करने की परंपरा है।