लाहौरी गेट इलाके में पान मसाला कारोबारी का नौकर लाखों रुपये लेकर चंपत हो गया। उसे मालिक ने पेमेंट लेने के लिए अलग अलग जगह पर भेजा था, जो वापस लौटकर नहीं आया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, उड़ाई गई रकम छह लाख रुपए हैं। पुलिस ने बताया पीड़ित मदन लाल शर्मा गली नंबर-2, घोंडा में रहते हैं। लाहौरी गेट के नया बांस इलाके में इनका पान-मसाला और सुपारी का कारोबार है।
20 दिन पूर्व मदन लाल ने अपने एक जानकार के जरिये शेखर को काम पर रखा था। कुछ ही दिन में शेखर ने अपने मालिक का भरोसा जीत लिया। मदन ने 8 जुलाई को शेखर को पार्टियों से रुपये लेने के लिए पहाड़ गंज भेजा। शेखर ने बतायी गई जगह से छह लाख की पेयमेंट उठा ली। जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। मदन उसके मोबाइल पर कॉल करते रहे लेकिन वह बंद हो गया। उसका कुछ पता नहीं चलने के बाद मदनलाल ने मामले की शिकायत पुलिस को दी, जिसके आधार पर शनिवार को केस दर्ज कर लिया गया।