शनिवार रात चेकिंग के दौरान मास्क नहीं लगाए जाने पर होम गार्ड ने जैसे ही कार रुकवाई तो युवकों ने एक होमगार्ड से मारपीट शुरू कर दी। पुलिस टीम के साथ तैनात होमगार्ड ने कार को चेकिंग के लिए रोका तो युवकों की उनसे बहस हो गई।
आरोप है कि इसी दौरान युवकों ने गार्ड के साथ मारपीट की। पुलिस ने गार्ड की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जींद निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि वह गुड़गांव में होमगार्ड हैं।