मास्क न पहनने वालों को पुलिस दो दिन समझाएगी, नहीं सुधरे तो पुलिस फिर काटेगी चालान

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 10 अगस्त से दो दिवसीय एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत मास्क न पहनने वालों का चालान न काटकर उन्हें मुफ्त में मास्क देकर उसे पहनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके बाद जो लोग नहीं सुधरेंगे और बिना मास्क के पाए जाएंगे तो उनका चालान किया जाएगा। इसलिए जो लोग बिना मास्क के घर से बाहर निकलते हैं वे लोग सुधर जाएं।

पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने हरियाणा सरकार की ओर से दिए गए आदेश के तहत सभी थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज और यातायात पुलिस द्वारा जनता को मास्क बांटकर प्रेरित करने और साथ ही लोगों को मास्क की महत्ता के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। पुलिस ने लोगों को कोरोना से बचाने और मास्क पहनने को प्रेरित करने के लिए जागरुकता अभियान शुरू किया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


फरीदाबाद. बीट रिवाइज करने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करते सीपी ओपी सिंह।