मास्क पहनने के पीछे हुआ विवाद, गार्ड ने मार दी गोली

शालीमार बाग इलाके में नशे में धुत गार्ड ने एक युवक के पैर में गोली मार दी। घटना के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका नाम मिट्टू है। वह अपने दोस्तों के साथ शीश महल पार्क में बैठा था। तभी मास्क न पहनने को लेकर उनका गार्ड से झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गयी कि गार्ड ने गोली ही चला दी।

मामले में गार्ड दिनेश को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ चल रही है। पुलिस ने बताया मिट्टू दोस्तों के साथ शीश महल पार्क में बैठा हुआ था। उनके पास गार्ड आया। जिसने उन्हें मास्क लगाने की हिदायत दी। युवकों ने मास्क नहीं होने की बात की । इस बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया। तभी गार्ड ने मिट्टू को पैर में गोली मार दी। पुलिस घायल को अस्पताल लेकर गई।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today