सिंगर मीका सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान से अपना मुंबई वाला घर डिजाइन कराया था। मीका ने बताया कि जब उन्होंने शाहरुख से कहा था कि वह गौरी से इस बारे में बात करें, तो एक्टर ने मजाकिया अंदाज में कहा था, ‘नहीं यार, बहुत लुटेगी और महंगा करेगी। पिंकविला से बातचीत में मीका ने कहा, ‘शाहरुख बहुत दयालु और काफी अच्छे दोस्त हैं। वे मेरे लिए भाई जैसे हैं। वह मुझसे बहुत प्यार करते हैं। भले ही मैंने उनके साथ बहुत कम गाने किए हों, लेकिन फिर भी हमारी बॉन्डिंग काफी अच्छी है।’ मीका ने यह बताया कि उन्होंने शाहरुख से अपनी तरफ से गौरी से उनके घर के इंटीरियर्स के लिए बात करने की रिक्वेस्ट की थी। उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे कहा था कि प्लीज गौरी भाभी से कहिए कि वह इंटीरियर्स करें।’ इसके जवाब में शाहरुख ने हंसी-मजाक में कहा, ‘नहीं यार, बहुत लूटेगी तुम्हें, बहुत महंगा करेगी। इसके बाद उन्होंने कहा था तू खुद बात कर ले।’ मीका ने बताया कि गौरी ने घर को डिजाइन करने से पहले अपनी शर्त रखी थी। उन्होंने कहा था कि जब वह घर को डिजाइन करेंगी, तो मीका उनसे किसी तरह का कोई सवाल नहीं करेंगे। मीका की मानें तो उन्होंने कभी भी अपने घर में हरे रंग का इस्तेमाल नहीं किया, केवल बेज रंग का ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इस घर में बीचों-बीच एक हरा सोफा रखा गया है। इस घर को बनने में लगभग दो साल लगे। इस दौरान मीका ने कभी भी गौरी से कोई सवाल नहीं किया। यहां तक कि वह अपने घर को देखने तक नहीं गए थे। यह उनका 99वां घर है। बता दें, गौरी खान कई स्टार्स के घर को डिजाइन कर चुकी हैं। इसमें अनन्या पांडे से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम भी शामिल है। इसके अलावा, गौरी और शाहरुख खान जल्द ही अपने बांद्रा स्थित घर ‘मन्नत’ से शिफ्ट हो जाएंगे, क्योंकि इस घर का नवीनीकरण किया जाएगा। ————— बॉलीवुड की ये खबर भी पढ़ें.. मई के पहले मन्नत छोड़ेंगे शाहरुख खान:परिवार के साथ बांद्रा में किराये के घर में रहेंगे, एक महीने का किराया 24 लाख शाहरुख खान और उनकी फैमिली मन्नत को छोड़ने वाले हैं। शाहरुख अपनी फैमिली के साथ बांद्रा के एक लग्जरी अपार्टमेंट में शिफ्ट होंगे। पाली हिल बांद्रा के चार मंजिला लग्जरी अपार्टमेंट पूजा कासा का किराया हर महीने 24 लाख होगा। पूरी खबर पढ़ें..