आज हिंदी दिवस है। इस मौके पर भारत और अमेरिका दोस्ती को दिखाने के लिए मुंबई स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने एक मजेदार और अनूठा वीडियाे शेयर किया है। इस वीडियाे में हिंदी के मशहूर मुहावरों को अंग्रेजी में समझने की काेशिश की गई है। वाणिज्य दूतावास में अमेरिकी राजनयिक एडम हॉल हिंदी के मुहावरों को लेकर अपना हिंदी ज्ञान परख रहे हैं।
चोर-चोर मौसेरे भाई अटके एडम हॉल
हिंदी दिवस पर वायरल हो रहे वीडियो में एडम ने ‘मुख में राम बगल में छुरी’, ‘खाली दिमाग शैतान का घर’, ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’ जैसे मशहूर मुहावरों को समझने की कोशिश की, लेकिन एक मुहावरा चोर-चोर मौसेरे भाई पर वह अटक गए। एडम ने बताया कि उन्हें हिंदी बेहद पसंद है और वह बीते चार साल से इस भाषा को सीख रहे हैं।
हिंदी को लेकर पहला प्रयोग
वायरल वीडियो में हिंदी के मशहूर मुहावरों को एक अमेरिकी राजनयिक द्वारा अंग्रेजी में समझने का शायद पहला वीडियो है। वीडियो में हिंदी के मुहावरों के साथ अंग्रेजी में उसी अंदाज और भाव से कहे गए मुहावरों को भी बताया गया है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. प्रेम पलक्कड़ ने कहा, ‘कई भारतीय इन मुहावरों को नहीं समझ पाते हैं। हम आपकी मेहनत की तारीफ करते हैं।’ एक अन्य यूजर नितीना कातकर ने एडम को करेक्ट करते हुए कहा, मौसेरे का मतलब कजिन ब्रदर होता है।’